ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना की भर्ती परीक्षा रद्द, पेपर लीक मामले में 3 लोग गिरफ्तार

पुणे के बारामती परीक्षा सेंटर से आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सेना की भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पुणे पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस रैकेट के तहत सेना की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया. इस मामले में अब तक तीन लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली सेना की जीडी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना और पुलिस कर रही मामले की जांच

पुणे के बारामती परीक्षा सेंटर से इन लोगों की गिरफ्तारी हुई है. जिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, उसकी परीक्षा 28 फरवरी को पूरे भारत में होनी थी. लेकिन पेपर लीक होने की जानकारी मिलने के बाद इस पूरी परीक्षा को ही फिलहाल रद्द कर दिया गया है. सेना के अधिकारियों ने इस घटना को लेकर कहा कि, सही उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया में किसी भी तरह के भ्रष्ट आचरण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

फिलहाल सेना और पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आखिर इस रैकेट में कौन लोग जुड़े हैं. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे पूछताछ जारी है. साथ ही फिलहाल परीक्षा की नई तारीखों के बारे में भी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×