ADVERTISEMENTREMOVE AD

सेना भर्ती परीक्षा फर्जीवाड़ा: CBI की छापेमारी, 23 लोगों पर FIR

सेना के कई अधिकारियों पर केस दर्ज, दिल्ली समेत कई राज्यों में एक साथ हुई छापेमारी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय सेना की भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामले में सीबीआई लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक सीबीआई ने इस मामले में 17 सेना अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही 6 सिविलियंस के खिलाफ भी एफआईआर हुई है. सेना के जिन 17 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, उनमें सेना के 6 लेफ्टिनेंट कर्नल शामिल हैं. इसके अलावा सीबीआई टीम ने करीब 30 जगहों पर छापेमारी भी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भर्ती परीक्षा को किया गया था रद्द

इससे पहले पुणे पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस ने एक रैकेट का भंडाफोड़ किया था. जिसमें रैकेट के तहत सेना की भर्ती परीक्षा का पेपर लीक किया गया था. मामला सामने आने के बाद देशभर में होने वाली सेना की जीडी परीक्षा को भी रद्द कर दिया गया था. इसके बाद मामले की जांच सीबीआई को दी गई और अब इस मामले में एक के बाद एक कई गिरफ्तारियां हो रही हैं.

दिल्ली समेत कई जगहों पर एक साथ छापेमारी

सीबीआई की तरफ से बताया गया है कि सोमवार 15 मार्च को एक साथ कई जगहों पर छापेमारी हुई. जिसमें दिल्ली का बेस हॉस्पिटल, कैंट एरिया और सेना के अन्य दफ्तर शामिल थे. ये छापेमारी कपूरथला, बठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहटी, जोरहार और चिरंगौन में हुईं.

बड़ी बात ये है कि सीबीआई ने जिन सेना के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, उनमें मेजर, लेफ्टिनेंट कर्नल, नायब सूबेदार जैसे अधिकारी शामिल हैं. इसके अलावा कुछ सिपाहियों पर भी मामला दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. 

सीबीआई की तरफ से की गई इस छापेमारी में कुछ अहम कागजात भी बरामद किए गए हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में आगे कुछ और लोगों की भी गिरफ्तारी हो सकती है. फिलहाल एजेंसी इस पूरे रैकेट के जड़ तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. जिसमें सेना के कई अधिकारियों के नाम सामने आ रहे हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×