ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीट्रैप में फंसे सेना के 2 जवान, ISI को भेजी खुफिया जानकारी

इनमें से एक जवान मध्य प्रदेश से है, जबकि दूसरा जवान असम का रहने वाला है.

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की पाकिस्तान स्थित एक महिला एजेंट के साथ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के आरोप में दो भारतीय सैनिकों को जोधपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया गया है.

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों जवान पोखरण से अपने गांव जा रहे थे, जब खुफिया अधिकारियों ने उन्हें 5 नवंबर को जोधपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में ले लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अधिकारियों ने पुष्टि की है कि पाकिस्तानी महिला के हनीट्रैप में फंसने के बाद जवान महत्वपूर्ण सूचना भेज रहे थे. दोनों आरोपियों को जयपुर से जोधपुर ले जाया गया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.

राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने कंफर्म किया है कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि दोनों सैनिक हनीट्रैप के शिकार हुए हैं.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, दोनों सैनिक WhatsApp और फेसबुक के जरिए पाकिस्तान को महत्वपूर्ण जानकारी भेज रहे थे. इनमें से एक जवान मध्य प्रदेश से है, जबकि दूसरा जवान असम का रहने वाला है.

पंजाबी लहजे में बात करती थी महिला

महिला जवानों से पंजाबी लहजे में बात करती थी. वह पाकिस्तान के नंबर से वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VOIP) सेवा का इस्तेमाल कर रही थी. कॉल के दौरान सैनिकों की मोबाइल स्क्रीन पर भारतीय नंबर ही आता था.

इस तरह से जवान उस महिला को भारतीय ही समझते रहे और उन्होंने उसे राजस्थान में सेना की तैनाती, सैन्य उपकरण और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी साझा कर दी.

सूत्रों ने बताया कि दोनों सैनिकों की पहचान लांस नायक रवि वर्मा और विचित्र बोहरा के रूप में हुई है, जिन्हें सीबीआई और आईबी की टीमों ने एक संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है.

ये दोनों जवान पोखरण में तैनात थे. उन्हें 5 नवंबर की रात जोधपुर से जयपुर लाया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×