मुंबई के एलफिंस्टन स्टेशन के ओवरब्रिज पर हुए भगदड़ हादसे के बाद इसकी जगह नया फुट ओवर ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. नए फुटओवर ब्रिज को तैयार करने की जिम्मेदारी भारतीय सेना को दी गई थी.
मंगलवार को इसका उद्घाटन एक आम आदमी शिवराज कोंडे ने किया. शिवराज ब्रिज पर फूल बेचते हैं. उद्घाटन के मौके पर केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे.
29 सितंबर 2017 को एलफिंस्टन स्टेशन रोड के फुटओवर ब्रिज पर भगदड़ की वजह से 23 लोगों की मौत हो गई थी.
रेलमंत्री ने ट्वीट में कहा कि मुंबई की जनता के लिए रिकार्ड समय में 3 फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने वाली सेना को पूरी मुंबई की ओर से धन्यवाद.
रेलवे के मुताबिक, सेना ने 117 दिन के अंदर नए ब्रिज को तैयार किया. इसकी लंबाई 73 मीटर और चौड़ाई 3.65 मीटर है. साथ ही इसे बनाने में करीब 10.5 करोड़ रुपये की लागत आई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)