पुलवामा हमले के बाद भारत की ओर से की गई बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बड़ा बयान दिया है. बिपिन रावत ने कहा है कि बालाकोट हमले के बाद पाकिस्तान की ओर से किसी भी जमीनी हमले से निपटने और दुश्मन के इलाके में लड़ने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह तैयार थी.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है, भारतीय सेना पाकिस्तान के साथ युद्ध के लिए तैयार थी, जिसमें सीमा पार करके पाकिस्तान के अंदर जाना भी शामिल था.
दरअसल, जनरल रावत ने 19 अगस्त को रिटायर्ड सेना के अधिकारियों के एक ग्रुप के साथ बंद कमरे में बातचीत की. रावत ने अधिकारियों को बताया कि उन्होंने उस हमले की तैयारी के बारे में सरकार को भी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को जवाब देने के लिए सेना, हवाई हमला करने समेत कई विकल्पों पर विचार कर रही थी.
गोला-बारूद की खरीद के लिए करोड़ों की डील
पीटीआई के सूत्रों के मुताबिक, भारतीय सेना ने सितंबर 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद 11,000 करोड़ रुपये के गोला-बारूद की खरीद के लिए कॉन्ट्रैक्ट किया था. लेकिन इसमें से आदेश का सिर्फ 95 फीसदी मिला है. सेना ने खास हथियारों की खरीद के लिए 7,000 करोड़ रुपये के 33 कॉन्ट्रैक्ट को भी अंतिम रूप दिया है, जबकि 9,000 करोड़ रुपये का एक और कॉन्ट्रैक्ट पाइप लाइन में है.
बता दें, भारतीय वायुसेना ने पुलवामा हमले के जवाब में 26 फरवरी को पाकिस्तान स्थित बालाकोट के पास आतंकी ग्रुप जैश-ए-मोहम्मद के सबसे बड़े ट्रेनिंग सेंटर पर बमबारी की थी. अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश करते हुए जवाबी कार्रवाई की. हालांकि, भारतीय वायुसेना ने उनकी योजना को फेल कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)