ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिपब्लिक TV की IBF मेंबरशिप होनी चाहिए सस्पेंड- अर्णब चैट पर NBA 

एनबीए ने कहा- टीआरपी हेरफेर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाया है

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टीआरपी मामले को लेकर पहले से ही मुश्किलों में घिरे रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी अब नई मुसीबत में फंस चुके हैं. रेटिंग एजेंसी BARC के पूर्व सीईओ के साथ उनकी कथित वॉट्सऐप चैट लीक होने के बाद हर तरफ आलोचना हो रही है और सवाल उठाए जा रहे हैं. अब इस मामले को लेकर न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन (NBA) ने भी बयान जारी कर इस पर हैरानी जताई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीआरपी हेरफेर के अलावा पावर प्ले भी आया नजर

एनबीए की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में अर्णब गोस्वामी की इस कथित वॉट्सऐप चैट को लेकर कई सवाल उठाए गए हैं. चैट्स को लेकर कहा गया है कि इनसे साफ पता चल रहा है कि अर्णब और BARC के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता के बीच मिलीभगत थी. फर्जी तरीके से रिपब्लिक टीवी को रेटिंग देने और दर्शकों की संख्या बढ़ाने का काम किया गया.

एनबीए ने कहा है कि ये वॉट्सऐप चैट सिर्फ टीआरपी रेटिंग में हेरफेर को ही नहीं दिखाते हैं, बल्कि इनमें पावर प्ले भी नजर आता है. मैसेज में मंत्रालयों के सचिवों की नियुक्ति, मंत्रिमंडल में होने वाले फेरबदल, पीएमओ तक सीधे पहुंच और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का जिक्र है. जिससे कई बातों की पुष्टि होती है.

एनबीए ने कहा है कि उन्होंने पिछले चार साल में लगातार आरोप लगाए हैं कि टीआरपी के साथ छेड़छाड़ हो रही है. गैर-एनबीए चैनल BARC के बड़े अधिकारियों के साथ मिलकर इस काम को अंजाम दे रहे हैं.

0

आईबीएफ सदस्यता को किया जाए सस्पेंड

एनबीए ने मांग करते हुए कहा कि रिपब्लिक टीवी की आईबीएफ सदस्यता को सस्पेंड कर दिया जाना चाहिए, जब तक टीआरपी रेटिंग में हेरफेर का ये मामला कोर्ट में चल रहा है. एनबीए बोर्ड ने ये भी कहा है कि रिपब्लिक टीवी के इस टीआरपी हेरफेर ने ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री की इमेज को नुकसान पहुंचाया है. इसीलिए जब तक कोर्ट का कोई फैसला नहीं आ जाता है इस चैनल को BARC रेटिंग सिस्टम से बाहर रखना चाहिए.

एनबीए की तरफ से रेटिंग एजेंसी BARC के रवैये को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. कहा गया है कि एजेंसी ने ऐसे चैनलों के खिलाफ कोई सख्त एक्शन नहीं लिया. यहां तक कि नए मैनेजमेंट के बाद भी ये टीआरपी में हेरफेर का सिस्टम चालू है.

एनबीए ने मांग की है कि हिंदी न्यूज जैनर को लेकर हुए ऑडिट को लेकर BARC एक साफ बयान जारी करे. साथ ही रेटिंग को सुरक्षित रखने के लिए एजेंसी ने पिछले तीन महीने में क्या कदम उठाए हैं, ये भी बताया जाए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×