ADVERTISEMENTREMOVE AD

TRP स्कैम:मुंबई पुलिस का दावा,अर्नब ने पार्थो को दिए 12000 डॉलर

मुंबई पुलिस ने मामले में 3,600 पन्ने का सप्लीमेंट्री चार्जशीट बीते 11 जनवरी को कोर्ट में फाइल किया है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

टेलिविजन रेटिंग पॉइंट (TRP) घोटाले में मुंबई पुलिस ने बड़ा दावा किया. पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल (BARC) इंडिया के पूर्व सीईओ पार्थो दासगुप्ता को रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने टीआरपी के साथ छेड़छाड़ करने के बदले 12 हजार डॉलर दिए थे.

पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक पार्थो दासगुप्ता ने एक लिखित बयान में बताया है कि न्यूज चैनल के पक्ष में रेटिंग में हेरफेर करने के बदले रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी से उन्हें तीन साल में दो हॉलिडे पैकेज के लिए 12,000 अमेरिकी डॉलर और कुल 40 लाख रुपए मिले थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई पुलिस द्वारा 11 जनवरी को दायर 3,600 पन्नों के सप्लीमेंट्री चार्जशीट में BARC की फॉरेंसिक ऑडिट रिपोर्ट, दासगुप्ता और गोस्वामी के बीच व्हाट्सएप चैट और 59 व्यक्तियों के बयान शामिल हैं, जिनमें BARC के पूर्व कर्मचारी और केबल ऑपरेटर शामिल हैं.

बता दें कि टीआरपी स्कैम मामले में मुंबई की क्राइम ब्रांच ने बार्क के पूर्व CEO पार्थो दासगुप्ता को गिरफ्तार किया था. फिलहाल वो पुलिस हिरासत में हैं.

इंडियन एक्स्प्रेस के मुताबिक दासगुप्ता के बयान में लिखा है:

“मैं 2004 से अर्नब गोस्वामी को जानता हूं. हम टाइम्स नाउ में साथ काम करते थे. मैं 2013 में CEO के रूप में BARC में शामिल हुआ. अर्णब गोस्वामी ने 2017 में रिपब्लिक लॉन्च किया. रिपब्लिक टीवी लॉन्च करने से पहले ही उन्होंने मुझसे लॉन्च के प्लान के बारे में बात की और अप्रत्यक्ष रूप से उन्हें अपने चैनल को अच्छी रेटिंग दिलाने में मदद करने के संकेत दिए. गोस्वामी अच्छी तरह जानते थे कि मुझे पता है कि टीआरपी सिस्टम कैसे काम करता है. उन्होंने भविष्य में मेरी मदद करने के लिए भी कहा था. मैंने टीआरपी रेटिंग में हेरफेर सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम के साथ काम किया जिससे रिपब्लिक टीवी को नंबर 1 रेटिंग मिली. यह 2017 से 2019 तक जारी रहा. 2017 में अर्नब गोस्वामी ने मुझे व्यक्तिगत रूप से सेंट रेजिस होटल, लोअर परेल में मुलाकात की और मुझे अपनी फ्रांस और स्विट्जरलैंड की पारिवारिक यात्रा के लिए 6000 डॉलर कैश दिए थे... 2019 में भी अर्नब गोस्वामी मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिले थे. सेंट रेजिस में मुझे स्वीडन और डेनमार्क पारिवारिक यात्रा के लिए 6000 डॉलर दिए. इसके अलावा 2017 में गोस्वामी ने मुझसे व्यक्तिगत रूप से आईटीसी परेल होटल में मुलाकात की थी और मुझे 20 लाख रुपये कैश दिए थे... 2018 और 2019 में भी ... गोस्वामी ने मुझसे आईटीसी होटल परेल में मुलाकात की और मुझे हर बार 10 लाख रुपये दिए...”

हालांकि दासगुप्ता के वकील इन बातों से इनकार करते हैं. इंडियन एक्स्प्रेस से बात करते हुए दासगुप्ता के वकील अर्जुन सिंह ने कहा: “हम इस आरोप से पूरी तरह से इनकार करते हैं क्योंकि बयान दबाव के तहत दर्ज किया गया होगा. कानून की अदालत में इसका कोई स्पष्ट मूल्य नहीं है."

0

सप्लीमेंट्री चार्जशीट दासगुप्ता, BARC के पूर्व सीओओ रोमिल रामगढ़िया और रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के सीईओ विकास खानचंदानी के खिलाफ दायर की गई थी. नवंबर 2020 में 12 लोगों के खिलाफ पहली चार्जशीट दायर की गई थी. दूसरी चार्जशीट के अनुसार, दासगुप्ता का बयान क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट के कार्यालय में 27 दिसंबर, 2020 को 5.15 बजे दो गवाहों की उपस्थिति में दर्ज किया गया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×