ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्णब के शो पर UK में 20 लाख का जुर्माना, ‘नफरत’ फैलाने का आरोप

जुर्माने के अलावा, रिपब्लिक भारत चैनल को OfCom की फाइंडिंग को ब्रॉडकास्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

यूनाइटेड किंगडम के ब्रॉडकास्ट रेगुलेटर ने न्यूज एंकर अर्णब गोस्वामी के रिपब्लिक भारत चैनल पर 20 हजार पाउंड (करीब 19.73 लाख रुपये) का जुर्माना लगाया है. उनके चैनल पर एक शो के जरिये नफरत और असिहष्णुता प्रमोट करने का आरोप है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूके ऑफिस ऑफ कम्यूनिकेशन (OfCom) ने 22 दिसंबर को अपने आदेश में रिपब्लिक भारत चैनल के शो ‘पूछता है भारत’ के एक एपिसोड का जिक्र किया है, जो 6 सितंबर 2019 को टेलीकास्ट हुआ था. Live Law के मुताबिक, रेगुलेटर ने कहा कि एपिसोड ने OfCom ब्रॉडकास्टिंग कोड की शर्तों का उल्लंघन किया है, जिसमें ‘आक्रामक भाषा’, ‘हेट स्पीच’ और ‘व्यक्तियों, समूहों, धर्मों या समुदायों से अपमानजनक और आपत्तिजनक व्यवहार’ और पाकिस्तान के लोगों के खिलाफ टिप्पणी है.

आदेश में लिखा है, “OfCom के ब्रीच डिसीजन में पाया गया कि पूछता है भारत कार्यक्रम के एक एपिसोड में, होस्ट और उनके कुछ मेहमानों द्वारा टिप्पणी की गई थी, जो पाकिस्तानी लोगों के खिलाफ हेट स्पीच और पाकिस्तानी लोगों से अपमानजनक व्यवहार था. कंटेंट संभावित रूप से आपत्तिजनक था और संदर्भ द्वारा पर्याप्त रूप से उचित नहीं थी.”

किस शो पर लगा जुर्माना?

यूके में जिस शो पर जुर्माना लगाया गया है, वो भारत के चंद्रयान 2 स्पेसक्राफ्ट मिशन को लेकर था. इसमें भारत के स्पेस और टेक्नोलॉजी की तुलना पाकिस्तान से भी की गई थी.

“कार्यक्रम में, प्रेजेंटर और उनके कुछ मेहमानों ने इस नजरिये को दर्शाया कि पाकिस्तान के सभी लोग आतंकवादी हैं. उसमें ये भी शामिल था: “उनके साइंटिस्ट, डॉक्टर, नेता, सभी आतंकवादी हैं. उनके खिलाड़ी भी; वहां हर बच्चा भी आतंकवादी है. हर बच्चा आतंकवादी है. आप एक आतंकवादी इकाई से डील कर रहे हैं.””
आदेश में कहा गया

आदेश में आगे कहा गया है कि, “एक गेस्ट ने पाकिस्तान के साइंटिस्ट को "चोर" बताया, वहीं दूसरे ने पाकिस्तानी लोगों को "भिखारी" बताया. प्रेजेंटर ने, पाकिस्तान और पाकिस्तानी लोगों को संबोधित करते हुए कहा: "हम साइंटिस्ट बनाते हैं, आप आतंकवादी बनाते हैं”.”

OfCom ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान दिए गए बयान “अकेले नागरिकता के आधार पर थे, और इसने पाकिस्तानी लोगों के प्रति नफरत और असहिष्णुता को बढ़ावा दिया.”

जुर्माने के अलावा, अर्णब गोस्वामी के चैनल को एक तारीख पर OfCom की फाइंडिंग को ब्रॉडकास्ट करने के भी निर्देश दिए गए हैं. रिपब्लिक भारत को इस कार्यक्रम को दोहराने से मना किया गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×