ADVERTISEMENTREMOVE AD

अर्णब गोस्वामी का आरोप- मुंबई पुलिस ने की मारपीट, दिखाया निशान

अर्णब गोस्वामी ने मुंबई पुलिस के अधिकारियों का नाम लेते हुए उन पर मारपीट का आरोप लगाया

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्णब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अब अर्णब को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है, लेकिन कोर्ट में पेश करने के दौरान उन्होंने मुंबई पुलिस अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि उन्होंने मारपीट की है. अर्णब ने कैमरे पर अपने हाथ में लगा एक चोट का निशान दिखाते हुए कहा कि गिरफ्तारी के दौरान उन्हें चोटिल किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल जब अर्णब को 2018 में इंटीरियर डिजाइन के सुसाइड मामले में गिरफ्तार किया गया तो उस दौरान भी अर्णब ने मुंबई पुलिस अधिकारियों पर आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके और उनके परिवार के साथ धक्का मुक्की की है.

पुलिस अधिकारियों का लिया नाम

लेकिन अब कोर्ट में पेशी के दौरान अर्णब ने मीडिया से बात करते हुए अपनी कलाई के ठीक ऊपर लगे चोट के निशान को दिखाया. जब पत्रकारों ने पूछा कि किसने आपको ये चोट पहुंचाई है तो अर्णब ने मुंबई पुलिस के अधिकारी प्रदीप पाटिल और सचिन वाजे का नाम लिया. साथ ही उन्होंने मुंबई पुलिस के 7 अन्य अधिकारियों पर मारपीट का आरोप लगाया.

अर्णब गोस्वामी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें घेरकर गर्दन से पकड़ा और उन्हें धक्का दिया. साथ ही अर्णब ने कहा कि मुंबई पुलिस ने उन्हें इस तरह से गिरफ्तार किया कि उन्हें जूते तक पहनने नहीं दिए गए.

किस केस में हुई है गिरफ्तारी?

बता दें कि अर्णब गोस्वामी के खिलाफ 2018 में एक इंटीरियर डिजाइनर को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप है. सुसाइड नोट में भी अर्णब का नाम लिखा गया था. जिसके बाद फडणवीस सरकार के दौरान इस केस को बंद कर दिया गया. लेकिन डिजाइनर अवन्य नाइक की बेटी ने महाराष्ट्र की शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस सरकार से मामले की जांच की गुजारिश की थी. जिसके बाद ये केस फिर से खोला गया था. पिछले कई महीनों से मामले में जांच चल रही थी. पुलिस का कहना है कि इसी जांच के आधार पर गिरफ्तारी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×