ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘दुनिया भर में हो रही GST और नोटबंदी की तारीफ’, US में बोले जेटली

क्रिस्टीना लेगार्ड ने भी की भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

वित्त मंत्री अरुण जेटली के मुताबिक दुनिया भर में भारतीय अर्थव्यवस्था में हुए बड़े बदलावों की तारीफ की जा रही है. जेटली नोटबंदी और जीएसटी के बारे में चर्चा कर रहे थे.

अरुण जेटली IMF और वर्ल्ड बैंक की मीटिंग में हिस्सा लेने अमेरिका गए हैं. वहीं न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए जेटली ने कहा कि ‘जानकारों की टिप्पणियों से पता चलता है कि दुनिया भर में भारत की छवि एक आत्मविश्वास से भरे देश की बनी है.’

दुनिया की कई अर्थव्यवस्था तीन साल से मंदी के दौर में चल रही हैं. लेकिन इस दौर में भी भारत की स्थिति अच्छी रही. हमने इसी का फायदा उठाया और कुछ बड़े ढांचागच (स्ट्रक्चरल) बदलाव किए. इनमें इंसॉल्वेंसी और बैंकरप्टसी कोड, जीएसटी और डिमॉनेटाइजेशन शामिल हैं. यहां मैं देख रहा हूं कि लोग भारत के बदलावों की तारीफ कर रहे हैं.
अरुण जेटली
ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिस्टीना लेगार्ड ने की भारतीय अर्थव्यवस्था की तारीफ

वॉशिंगटन में IMF चीफ क्रिस्टीना लेगार्ड ने भी भारतीय अर्थव्यवस्था की दिशा की तारीफ की. उनके मुताबिक, ‘जीएसटी और डिमॉनेटाइजेशन सही कदम हैं. हांलाकि इनसे शार्ट टर्म में ग्रोथ रेट में कुछ कमी आने की संभावना है. लेकिन मीडियम और लॉन्ग टर्म में इन सुधारों का फायदा होगा.’

जेटली ने की कांग्रेस की आलोचना

अरुण जेटली ने कांग्रेस द्वारा सुधारों की आलोचना पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, “नोटबंदी, भ्रष्टाचार पर फलने-फूलने वाली समानांतर अर्थव्यवस्था की कमर तोड़ने वाला कदम था. भ्रष्टाचार को खत्म करना कभी कांग्रेस की इच्छा नहीं थी. इसलिए अब वे तनाव में हैं, इसे समझा जा सकता है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×