ADVERTISEMENTREMOVE AD

अस्पताल से घर लौटे अरुण जेटली, लोगों को कहा शुक्रिया

किडनी ट्रांसप्लांट के बाद घर लौटे अरुण जेटली

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. जेटली को किडनी ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से लौटे अरुण जेटली ने डॉक्टरों और अपने शुभचिंतकों का आभार जताया है.

वित्त मंत्री अरुण जेटली का पिछले दिनों एम्स अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
घर लौटे अरुण जेटली ने ट्वीट कर कहा- “वापस घर आकर खुश हूं. डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिक्स के प्रति मेरा आभार, जिन्होंने पिछले तीन हफ्तों में मेरी देखभाल की. मैं सभी शुभचिंतकों, सहयोगियों और दोस्तों को धन्यवाद देना चाहता हूं जो बहुत चिंतित थे और मेरी रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे थे.”

जेटली ने बीते छह अप्रैल को ट्वीट कर अपनी बीमारी की जानकारी दी थी. उन्होंने ट्वीट किया था एम्स में उनका किडनी ट्रांसप्लांट होना है. इससे पहले सितंबर 2014 में उनकी बैरिएट्रिक सर्जरी भी हुई थी.

डायबिटीज से पीड़ित होने के कारण उनका वजन बढ़ रहा था इसके लिए ही उनकी बैरिएट्रिक सर्जरी हुई थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×