ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीमारी के बाद अरुण जेटली की वापसी, फिर से संभाला वित्त मंत्रालय

अरुण जेटली  ने फिर से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार को फिर से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाल लिया है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर वित्त और कॉरपोरेट मंत्रालयों का कामकाज अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया. इसके बाद जेटली ने वित्त मंत्रालय पहुंच कर दोबारा कामकाज संभाल लिया. किडनी ट्रांसप्लांट के तीन महीने के बाद वह वापस काम पर लौटे हैं. अब उनकी तबियत में काफी सुधार है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
खबरों के मुताबिक जेटली के लिए नॉर्थ ब्लॉक में इंफेक्शन रहित कैबिनेट तैयार किया गया है. उनकी बीमारी को देखते हुए यह व्यवस्था की गई है. डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने तक आराम करने की सलाह दी थी जो अब पूरा हो चुका है.
अरुण जेटली  ने फिर से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला
वापस वित्त मंत्रालय लौटे अरुण जेटली

जेटली की गैरमौजूदगी में पीयूष गोयल देख रहे थे वित्त मंत्रालय

जेटली के बीमार रहने के दौरान वित्त मंत्रालय कामकाज पीयूष गोयल संभाल रहे हैं. हालांकि ऑपरेशन के बाद आराम करते रहने के दौरान भी जेटली सक्रिय रहे. समय-समय पर ब्लैक मनी समेत कई मुद्दों पर उन्होंने सरकार का रुख साफ किया. वह सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहे.

2014 में वित्त मंत्रालय संभालने के कुछ महीनों के बाद अपना वजन कम कराने के लिए जेटली ने सर्जरी कराई थी. लेकिन एक साल बाद ही उन्हें कुछ और स्वास्थ्य दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

0
इस साल अप्रैल में जेटली ने ट्वीट कर बताया था कि वह किडनी की बीमारी के इलाज के लिए जा रहे हैं और घर से काम करेंगे. बाद में 14 मई को जेटली की किडनी ट्रांसप्लांट सर्जरी हुई थी. ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों ने उन्हें तीन महीने आराम करने की सलाह दी थी.
अरुण जेटली  ने फिर से वित्त मंत्रालय का कामकाज संभाला
जेटली की गैरमौजूदगी में पीयूष गोयल देख रहे थे वित्त मंत्रालय
(फोटो: IANS)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेटली के सामने होंगी बड़ी चुनौतियां

जेटली की गैर मौजूदगी में गोयल ने एनपीए से लदे सरकारी बैंकों के लिए रिवाइवल प्लान को मंजूरी दी. साथ ही 50 से अधिक सामानों पर 150 अरब रुपये से ज्यादा लेवी कटौती को मंजूरी थी. हालांकि वित्त मंत्रालय की चुनौती अभी भी बरकरार है.

तेल की कीमतों में इजाफे और बढ़ती ब्याज दरों की वजह से अर्थव्यवस्था को पटरी पर बरकरार रखना बड़ा सवाल है. अगले साल लोकसभा चुनाव की वजह से सरकार के लिए इकनॉमी के मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन की चुनौतियां काफी बढ़ गई हैं. ऐसे में अरुण जेटली का अनुभव हालात संभालने में मददगार साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें : अरविंद केजरीवाल ने मांगी माफी, अरुण जेटली ने किया माफ

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×