ADVERTISEMENTREMOVE AD

40 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाले बिजनेस को GST से छूट 

जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने छोटे कारोबारियों को राहत की खबर दी है. 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जीएसटी काउंसिल की बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने छोटे कारोबारियों को राहत की खबर दी है. 32वीं जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में वित्त मंत्री ने कई बड़े फैसले लिए. अब 40 लाख रुपये तक के सालाना टर्नओवर वाली कंपनियों को जीएसटी रजिस्ट्रेशन से मुक्ति मिल गई है. इससे पहले यह सीमा 20 लाख रुपये की थी. कई लाख छोटे कारोबारियों के लिए यह एक बड़ी राहत है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीएसटी काउंसिल के बड़े फैसले

जीएसटी काउंसिल ने कारोबारियों के लिए कुछ बड़े फैसले लिए हैं. काउंसिल ने जीएसटी की सीमा में भी कई बदलाव किए हैं. इन बदलावों से सबसे ज्यादा फायदा छोटे राज्यों के व्यापारियों को मिलेगा. छोटे व्यापारी जीएसटी के दायरे में नहीं आएंगे.

अरुण जेटली ने कहा कि काउंसिल में रियल इस्टेट और लॉटरी पर जीएसटी को लेकर मतभेद सामने आने के बाद अब इस मामले के लिए 7 मंत्रियों का समूह बनाया गया है, इस मामले को अगली जीएसटी काउंसिल की बैठक में रखा जाएगा.  

बढ़ाई गई जीएसटी लिमिट

कारोबारियों के लिए जीएसटी काउंसिल की बैठक में सबसे बड़ी राहत यह दी गई है कि अब 40 लाख रुपये से ऊपर के सालाना टर्नओवर वाले कारोबारी ही जीएसटी के दायरे में आएंगे. पहले 20 लाख तक सालाना कमाई करने वाले व्यापारियों को जीएसटी के दायरे से छूट मिली थी. वहीं छोटे राज्यों में जहां पहले जीएसटी लिमिट 10 लाख थी उसे बढ़ाकर अब 20 लाख रुपये कर दिया गया है. इन छोटे कारोबारियों को अब जीएटी रजिस्ट्रेशन की झंझट से छुटकारा मिल जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कंपोजिशन स्कीम में बदलाव

जीएसटी काउंसिल की इस बैठक में कंपोजिशन स्कीम की सीमा को बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये करने को भी मंजूरी दे दी गई है. इस स्कीम में यह नई सीमा 1 अप्रैल 2019 से लागू होगी. इसके अलावा कारोबारियों को एक और राहत दी गई है. अब अप्रैल से कारोबारियों को साल में एक ही रिटर्न भरना होगा. इसके अलावा हर तीन महीने में टैक्स फाइल करने की इजाजत दी गई है.

इसके अलावा केरल के लिए एक फीसदी आपदा सेस को भी मंजूरी दी गई है. केरल के बाढ़ प्रवाहित क्षेत्रों को दोबारा से विकसित करने के मकसद से यह फैसला लिया गया है. केरल को 2 साल तक के लिए यह सेस लगाने की इजाजत दी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×