अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल का अंतिम संस्कार आज बुधवार को उनके पैतृक गांव में पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद कलिखो पुल के पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए मुख्यमंत्री के आधिकारिक निवास पर रखा गया.
कलिखो पुल का अंतिम संस्कार उनके गृह जनपद अंजाव में किया जाएगा.
कलिखो पुल के असमय निधन पर अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू समेत राजनीतिक जगत की कई हस्तियों ने शोक जताया है. साथ ही पुल के निधन पर तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की गई है.
कलिखो पुल का शव कल मंगलवार को उनके घर में पंखे से लटका हुआ पाया गया था. वह सीएम आवास में ही रह रहे थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कलिखो पुल लंबे समय से डिप्रेशन में चल रहे थे. इसी के चलते उन्होंने अपना जीवन समाप्त कर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)