अरुणाचल: तवांग के पास भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर क्रैश
हादसे में 7 लोगों की मौत
IAF ने हादसे की जांच के आदेश दिए
तकनीकी खराबी के चलते क्रैश होने की आशंका
अरुणाचल प्रदेश के तवांग इलाके में भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर Mi-17 V5 क्रैश हो गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में 5 इंडियन एयरफोर्स के क्रू मेंबर थे और दो सेना के जवान. बताया जा रहा है कि ये हादसा सुबह 6 बजे हुआ जब ये हेलीकॉप्टर एयर मेंटेनेंस का सामान ले जा रहा था.
एमआई-17 रूस में बना सैन्य परिवहन हेलीकॉप्टर है.
हालांकि, अभी तक हादसे की वजह साफ नहीं हो पाई है. लेकिन संभावना जताई जा रही है कि हादसा तकनीकी खराबी की वजह से हुआ. IAF ने कोर्ट ऑफ इनक्वायरी के आदेश दे दिए हैं.
एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने गुरुवार को ही प्रेस कान्फ्रेंस में कहा था कि
शांति के समय में भी जवानों की मौत होना काफी चिंताजनक है. हम एक्सिडेंट को कम करने के लिए जरूरी कदम उठा रहे हैं.
वो पिछले कुछ सालों में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों और सेना के जेट विमानों की दुर्घटनाओं का हवाला दे रहे थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)