ADVERTISEMENTREMOVE AD

'रेलवे का बेड़ा गर्क कर दिया': CM केजरीवाल ने ट्विटर पर केंद्र सरकार को घेरा

CM Kejriwal ने कहा, एसी कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिये सीट नहीं मिलेगी

Published
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को रेलवे की खराब हालत को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला. केजरीवाल ने कहा कि AC कोच का टिकट बुक करने के बाद भी लोगों को बैठने या सोने के लिए सीट नहीं मिलती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने ट्वीट किया, अच्छी खासी चलती हुई रेलवे का इन्होंने बेड़ा गर्क कर दिया. आज एसी कोच का भी अगर आप रिजर्वेशन लेंगे तो आपको बैठने या सोने के लिये सीट नहीं मिलेगी. एसी और स्लीपर कोच जनरल से ज्यादा बदतर हो गये हैं. इन्हें सरकार चलानी ही नहीं आती. इन्हें समझ ही नहीं है. अनपढ़ सरकार है. हर क्षेत्र को बर्बाद कर रहे हैं।

केजरीवाल ने दो दर्जन से अधिक ट्वीट्स को रीट्वीट किया, जिसमें यूजर्स विभिन्न मुद्दों की शिकायत कर रहे थे, जैसे कि भीड़भाड़, अनुपलब्ध सीटें, एसी काम न करना और टीटीई द्वारा किसी की शिकायतों का जवाब नहीं देनाज्यादातर ट्वीट्स में कहा गया कि एसी कोच को जनरल कोच की तरह बनाया गया है.

इससे पहले, केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए रेलवे द्वारा पहले प्रदान की जा रही 50 प्रतिशत रियायत को बहाल करने का आग्रह किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×