ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल के साथ मंच पर छोटा मफलरमैन समेत होंगे ये 50 स्पेशल गेस्ट

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अरविंद केजरीवाल रविवार को लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. आम आदमी पार्टी ने शपथ ग्रहण समारोह के मद्देनजर दिल्ली शासन में योगदान करने वाले विभिन्न क्षेत्रों के 50 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया है. ये सभी नए मंत्रिमंडल के साथ मंच शेयर करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नवनिर्वाचित मंत्रिमंडल के मंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया को बताया कि पार्टी को मिली यह विशाल जीत आम जनता की जीत है, इसलिए उन सभी लोगों को बुलाया गया है, जिन्होंने बेहतर दिल्ली बनाने का सपना देखा है.

इनमें डॉक्टर, ऑटो चालक, ‘फरिश्ते योजना’ के तहत सड़क दुर्घटना में लोगों की मदद करने वाले आम लोग, बस कंडक्टर, सफाई कर्मचारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कई लोग शामिल होंगे.

सिसोदिया ने कहा, “ये लोग ‘दिल्ली के निर्माण’ के लिए जिम्मेदार हैं. ये लोग रविवार को होने जा रहे शपथ ग्रहण समारोह के दौरान अरविंद केजरीवाल के साथ मंच शेयर करेंगे.”

रामलीला मैदान में जोर-शोर से हो रही तैयारी

रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है. अलग-अलग क्षेत्रों से विशिष्ट लोगों को निमंत्रण भेजे गए हैं. पार्टी के एक नेता ने कहा,

“रामलीला मैदान में लगभग 40 हजार कुर्सियां लगाई जा रही हैं. लोग शपथ ग्रहण को अच्छे से देख सकें, इसके लिए कार्यक्रम स्थल के अंदर और बाहर 12 एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी.”

CM के साथ 6 मंत्री लेंगे शपथ

AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ छह अन्य विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त किया. राष्ट्रपति ने कैबिनेट मंत्रियों, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र पाल गौतम की भी नियुक्त की है. ये सभी रविवार को शपथ ग्रहण करेंगे.

छोटे मफलरमैन भी आमंत्रित

इसके साथ ही पार्टी ने सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग और दिल्ली पुलिस के शहीद हुए जवानों के परिजनों को भी शपथ-ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान ट्विटर पर छोटे मफलरमैन के नाम से चर्चित हुए छोटे बच्चे अव्यान तोमर को भी कार्यक्रम में बुलाया गया है.

विशेष मेहमानों में से एक गीता देवी ने कहा कि सूची में स्थान पाकर वह बेहद अच्छा महसूस कर रही हैं. पिछले साल नवंबर माह में 36 वर्षीय इस बस मार्शल ने एक जेबकतरे को पकड़कर पुलिस के हवाले किया था. चोर यात्री का मोबाइल चुराने की कोशिश कर रहा था.

“मैं हमेशा से ही पुलिस अधिकारी बनना चाहती थी, लेकिन नहीं बन सकी. जब मुझे बस मार्शल के इस कार्य के बारे में पता चला, मैंने इसके लिए आवेदन किया और मैं नियुक्त हो गई.”
गीता देवी, विशेष मेहमान

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा के मद्देनजर यहां पांच हजार सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. साथ ही 150 कैमरों के माध्यम से रामलीला मैदान के अंदर-बाहर निगरानी की जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×