दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्कीम को दिल्ली में लागू करने से इनकार कर दिया है. केजरीवाल ने शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन को लेटर लिखकर कहा कि अगर AAP सरकार की स्वास्थ्य योजना को बंद कर आयुष्मान भारत को लॉन्च किया जाएगा, तो इससे लोगों को नुकसान होगा.
स्वास्थ्य मंत्री को लिखे लेटर में अरविंद केजरीवाल ने कहा,
‘मुझे आपको ये बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली में तो आयुष्मान भारत योजना काफी पहले से ही लागू हो चुकी है. दिल्ली सरकार की योजना में वो सारी बातें तो हैं ही जो आयुष्मान भारत योजना में है, बल्कि दिल्लीवासियों के लिए और भी ढेर सारी सुविधाएं हैं.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार की स्वास्थ्य योजना केंद्र की योजना से 10 गुणा बड़ी और व्यापक है.
केंद्र सरकार की योजना पर केजरीवाल का तंज
केजरीवाल ने अपने लेटर में आयुष्मान भारत और AAP सरकार की स्वास्थ्य योजना के बीच तुलना कर केंद्रीय मंत्री को बताया कि उनकी स्कीम क्यों बेहतर है.
- केंद्र की योजना का सिर्फ 10% दिल्ली वाले ही लाभ उठा पाते हैं लेकिन दिल्ली की योजना का लाभ हर दिल्ली वाला उठाता है.
- जिनके पास दोपहिया वाहन हैं या जिनकी मासिक आमदनी 10 हजार से ज्यादा है उन्हें केंद्र की योजना का लाभ नहीं मिलता लेकिन दिल्ली की योजना में ऐसी कोई शर्त नहीं है.
- आयुष्मान भारत के तहत सिर्फ 5 लाख तक का ही इलाज कराया जा सकता है, जबकि उनकी योजना में इलाज का पूरा खर्च उठाया जाता है, चाहे वो 30 लाख ही क्यों न हो.
- 01/02(फोटो: ANI)
- 02/02(फोटो: ANI)
‘उत्तर प्रदेश और हरियाणा दिल्ली से सटे राज्य हैं. यहां केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना लागू है. फिर भी हर रोज इन दोनों राज्यों के लाखों मरीज दिल्ली सरकार के अस्पतालों में इलाज करवाने आते हैं, जबकि दिल्ली का शायद ही कोई नागरिक इन राज्यों में इलाज करवाने जाता होगा. इससे जाहिर है कि दिल्ली की स्वास्थ्य योजना अच्छी चल रही है.’अरविंद केजरीवाल ने लेटर में लिखा
केजरीवाल ने लिखा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली सरकार की तारीफ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई है. उन्होंने लिखा कि अगर दिल्ली सरकार की योजना के लिए केंद्रीय मंत्री के पास कोई सुझाव हो, तो उसका स्वागत किया जाएगा.
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा था चार मुख्यमंत्रियों को लेटर
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री ने कुछ दिन पहले दिल्ली, ओडिशा, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर केंद्र सरकार की फ्लैगशिप स्कीम, आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) का हिस्सा बनने का आग्रह किया था. इस सिलसिले में उन्होंने अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और नवीन पटनायक से फोन पर बात भी की थी. इन चार राज्यों ने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से इनकार कर दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)