ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशोका:जिस यूनिवर्सिटी में हो रहे हैं इस्तीफे,उसे चलाता कौन-कौन है?

16 मार्च को यूनिवर्सिटी से प्रताप भानु मेहता ने इस्तीफा दिया

Published
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अशोका यूनिवर्सिटी से पॉलिटिकल साइंटिस्ट प्रताप भानु मेहता और पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यन के इस्तीफे ने यूनिवर्सिटी को विवादों के घेरे और छवि संकट के बीच खड़ा कर दिया है.

अकादमिक लोगों और स्कॉलर्स ने मेहता और सुब्रमण्यन के जाने पर यूनिवर्सिटी की आलोचना की है. ट्रस्टी और मैनेजमेंट पर 'असहिष्णु' और 'रीढ़ नहीं दिखाने' का आरोप लग रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
16 मार्च को इस्तीफा देने वाले प्रताप भानु मेहता ने कहा है कि उन्होंने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें ये साफ कर दिया गया था कि इंस्टीट्यूट के साथ उनका संबंध ‘पॉलिटिकल लायबिलिटी समझा जा सकता है.’ 

मेहता ने अपने खत में कहा कि उनके सार्वजानिक लेखन को यूनिवर्सिटी के लिए खतरा समझा जाने लगा था.

मेहता के यूनिवर्सिटी छोड़ने के दो दिन बाद इकनॉमिस्ट अरविंद सुब्रमण्यन ने भी प्रोफेसर के पद से इस्तीफा दे दिया.

सुब्रमण्यन ने इस्तीफे के लिए प्रताप भानु मेहता के जाने से जुड़ी परिस्थितियों का हवाला दिया. अरविंद सुब्रमण्यन ने कहा कि ‘निजी और अपना कैपिटल’ होने के बाद भी अशोका यूनिवर्सिटी में अकादमिक अभिव्यक्ति और आजादी के लिए जगह नहीं है. 

हरियाणा के सोनीपत में 2014 में स्थापित की गई अशोका यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर्स कौन हैं? क्विंट आपको बता रहा है.

0

विनीत गुप्ता

गुप्ता अशोका यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर और ट्रस्टी हैं. यूनिवर्सिटी वेबसाइट के मुताबिक, वो 2007 से यूनिवर्सिटी के साथ जुड़े हुए हैं जब वो और कुछ बिजनेस लीडर ने साथ मिलकर भारत में एक हाई-क्वालिटी लिबरल आर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलने का आइडिया दिया था.

IIT दिल्ली के एलुमनाई और जम्बोरी एजुकेशन के फाउंडर विनीत गुप्ता 2014 से 2017 तक यूनिवर्सिटी के फाउंडिंग प्रो-वाइस चांसलर भी थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राकेश जग्गी

राकेश जग्गी Schlumberger में वाइस-प्रेजिडेंट हैं. उन्होंने ये कंपनी 1992 में जॉइन की थी. बिजनेसलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अशोका यूनिवर्सिटी का आइडिया विनीत गुप्ता और राकेश जग्गी के बीच खाने पर हुई बातचीत के दौरान शुरू हुआ था.

वो 2003-2007 के बीच Schlumberger के जनरल मैनेजर थे. राकेश ने IIT दिल्ली से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री ली है.

आशीष धवन

यूनिवर्सिटी के फाउंडर्स में से एक आशीष धवन लीडिंग प्राइवेट इक्विटी फर्म ChrysCapital के भी को-फाउंडर हैं. येल यूनिवर्सिटी और हारवर्ड यूनिवर्सिटी के एलुमनाई धवन आकांक्षा फाउंडेशन, 3.2.1 एजुकेशन फाउंडेशन, टीच फॉर इंडिया, सेंटर फॉर सिविल सोसाइटी जैसे एजुकेशन नॉन-प्रॉफिट संगठनों के बोर्ड मेंबर भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रमथ राज सिन्हा

प्रमथ राज सिन्हा 9.9 ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. ये एक स्पेशलिटी मीडिया कंपनी है, जो हायर एजुकेशन और स्ट्रेटेजिक एडवाइजरी सर्विसेज की फील्ड में काम करती है. वो McKinsey & Company में पार्टनर भी रह चुके हैं. 2018 में प्रमथ ने हरप्पा एजुकेशन की स्थापना की थी, जो भारत का पहला बड़ा ऑनलाइन इंस्टीट्यूशन बनने की चाह रखता है.

अशोका यूनिवर्सिटी के को-फाउंडर के अलावा वो फाउंडिंग डीन और इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस के एग्जीक्यूटिव बोर्ड के एक सदस्य भी हैं. प्रमथ ने IIT कानपुर से बी टेक और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया से MSE और पीएचडी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दीप कालरा

MakeMyTrip के फाउंडर और ग्रुप सीईओ दीप कालरा यूनिवर्सिटी के भी को-फाउंडर हैं. कालरा IndUS Entrepreneurs (TiE) के दिल्ली चैप्टर के बोर्ड सदस्य हैं और 2013 से 2016 तक प्रेजिडेंट भी रहे हैं. वो IndiaTech.Org के एक फाउंडिंग मेंबर भी हैं.

संजीव बिखचंदानी

संजीव बिखचंदानी Info Edge के फाउंडर और एग्जीक्यूटिव वाइस हैं. ये कंपनी Naukri.com चलाती है. वो एक ऑथर हैं और IIM अहमदाबाद में एक विजिटिंग फैकल्टी मेंबर और गेस्ट लेक्चरर हैं. उन्होंने सेंट स्टीफेंस कॉलेज और IIM अहमदाबाद से बैचलर और मास्टर डिग्री ली है.

सिद्धार्थ योग

सिद्धार्थ योग Xander Group Inc में फाउंडिंग पार्टनर हैं. ये एक इंवेस्टमेंट फर्म है जो अभी 3 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति संभालती है. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के एलुमनाई योग प्रेजिडेंट की ग्लोबल एडवाइजरी काउंसिल के एक सदस्य और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में यूनिवर्सिटी रिसोर्स की कमिटी सदस्य भी हैं.

वो अशोका यूनिवर्सिटी की गवर्निंग बॉडी के सदस्य भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

जेरी राव

जेरी राव वैल्यू एंड बजट हाउसिंग कॉर्पोरेशन (VBHC) के चेयरमैन हैं. VBHC से पहले जेरी ने कैलिफोर्निया स्थित Mphasis Corporation की स्थापना की थी. वो 20 सालों तक सिटीबैंक के साथ काम कर चुके हैं. IIM अहमदाबाद से पढ़ चुके राव वहां और IIT बॉम्बे में एक विजिटिंग फैकल्टी भी हैं.

पुनीत डालमिया

पुनीत डालमिया भारत ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने 1999 में JobsAhead की स्थापना में सहयोग किया था. वो एनएस राघवन सेंटर फॉर एंट्रेप्रेन्योरशिप में एडवाइजरी बोर्ड मेंबर, IIM बेंगलोर और यंग प्रेजिडेंट ऑर्गेनाइजेशन के दिल्ली चैप्टर के साथ जुड़े रह चुके हैं.

पुनीत ने IIM बेंगलोर और IIT दिल्ली से पढ़ाई की है. वो अशोका यूनिवर्सिटी से शुरुआती समय से जुड़े रहे हैं.

निर्मल जैन

निर्मल जैन IIFL होल्डिंग्स लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन हैं. वो IIM अहमदाबाद से पढ़ चुके हैं. उन्होंने अपना करियर 1989 में हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के साथ शुरू किया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×