असम में बाढ़ (Assam Flood) से हाहाकार मचा हुआ है. राज्य के कई हिस्से में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित हैं. असम और मेघालय में कई जगह सड़क और रेल पटरी बह गई हैं. असम बाढ़ की चपेट में है और अब तक 20 जिलों के करीब 2 लाख लोग प्रभावित हुए हैं.
एनडीटीवी के मुताबिक भारी बारिश के कारण आई बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 7 लोगों की मौत हुई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद पूर्वोत्तर राज्य इस साल बाढ़ की चपेट में है. बाढ़ की वजह से नदियों के जल स्तर भी धीरे-धीरे बढ़ रहा है.
भारतीय रेलवे ने वायु सेना की मदद से दो ट्रेनों में फंसे लगभग 2,800 यात्रियों को बचाया, जो पिछले दो दिनों से दीमा हसाओ में लुमडिंग-बदरपुर खंड पर फंसे हुए थे.
लगातार बारिश की वजह से लखीमपुर, नगांव, होजाई जिलों में कई सड़कें, पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं. लोगों को निकलने में बेहद परेशानी हो रही है. जान जोखिम में डालकर लोग बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकल रहे हैं.
बड़े पैमाने पर भूस्खलन और जलभराव के कारण राज्य के पहाड़ी इलाकों में रेलवे ट्रैक, पुलों और सड़क संचार को भारी नुकसान हुआ है, जिसके कारण असम, अरुणाचल प्रदेश और मेघालय के कई हिस्सों में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. असम के जिलों में लगभग 2 लाख लोग राज्य के बाकी हिस्सों से भी कटे हुए हैं, क्योंकि सड़कें और पुल या तो भूस्खलन से अवरुद्ध हो गए थे या बह गए थे. इन इलाकों में संचार माध्यम भी बंद कर दिए गए हैं.
वहीं, भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक इस क्षेत्र में भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसके साथ-साथ मौसम विभाग ने बुधवार के लिए असम में रेड अलर्ट जारी किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)