ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के जोरहाट में नाव हादसा- CM बिस्वा सरमा ने किया दौरा, 3 अधिकारी सस्पेंड

जोरहाट के पास ब्रह्मपुत्र नदी में आपस में टकराई थीं दो नाव, 24 घंटे से चल रहा रेस्क्यू ऑपरेशन

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम (Assam) के जोरहाट में ब्रह्मपुत्र नदी में बुधवार 8 सितंबर को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां लोगों से भरी दो नाव आपस में टकरा गईं, जिसके बाद नाव में सवार ज्यादातर लोग और उनका सामान नदी में गिर गया. इस घटना में अब तक 1 महिला की मौत हो चुकी है, वहीं कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. गनीमत ये रही कि वक्त रहते ही लोगों को पानी से बाहर निकाल लिया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ज्यादातर लोगों को किया गया रेस्क्यू

घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मौके पर पहुंची और राहत बचाव का काम शुरू किया. बताया गया है कि अब तक करीब 84 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. साथ ही अब सेना और वायुसेना की भी मदद ली जा रही है.

घटना के बाद जारी रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने बोट में सवार होकर ब्रह्मपुत्र नदी का दौरा किया, जहां एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. उनसे पहले असम सरकार के मंत्री यहां पहुंचे थे.

इसके अलावा असम सरकार ने इस घटना को लेकर वाटर ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के तीन अधिकारियों को सस्पेंड किया है. घटना से नाराज लोगों ने इलाके में प्रदर्शन भी किया.
0

दो लापता लोगों की तलाश जारी

बताया जा रहा है कि अब दो लोग लापता हैं, जिन्हें ढ़ूंढ़ने की कोशिश की जा रही है. गुवाहटी की 30 वर्षीय महिला की मौत हो चुकी है. वहीं जोरहाट में अब तक 8 लोगों का इलाज चल रहा है.

बुधवार 8 सितंबर को करीब शाम 4 बजे ये घटना घटी थी. दो नाव अचानक आमने-सामने आ गईं और उनकी भीषण टक्कर हुई. इस टक्कर में एक नाव बुरी तरह तहस-नहस हो गई. लोगों ने किसी तरह पानी में कूदकर अपनी जान बचाई. फिलहाल मामले की जांच करने की बात कही जा रही है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×