ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम में दर्दनाक हादसा- भूस्खलन से 20 लोगों की मौत, कई घायल

असम के तीन अलग-अलग इलाकों में ये घटनाएं हुईं

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना वायरस के इस कहर के बीच प्राकृतिक आपदाएं भी लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं. असम में भूस्खलन से एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें अब तक करीब 20 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि असम के तीन अलग-अलग इलाकों में ये घटनाएं हुईं. मरने वालों में बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग भी शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बताया गया है कि घटना मंगलवार सुबह तब हुई जब सब लोग अपने घरों में सो रहे थे. अचानक हुए भूस्खलन से मलबे में कई मकान दब गए. जिनमें लोग सो रहे थे. कई लोगों का पूरा परिवार ही इस हादसे में खत्म हो गया. घटना की सूचना मिलती ही राहत टीमें मौके पर पहुंचीं और मलबे में दबे हुए लोगों को निकालने का काम शुरू किया गया. जिसमें कई बच्चों और महिलाओं के शव निकलते देखे गए.

जिला प्रशासन के अधिकारियों के अनुसार, कछार और हैलाकांडी में सात-सात और करीमगंज में छह लोगों की भूस्खलन के कारण मौत हो गई है. 

मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने मौतों पर शोक व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सभी कदम उठाने के लिए कहा. उन्होंने अधिकारियों से पीड़ितों के परिवारों को वित्तीय सहायता को मंजूरी देने के लिए भी कहा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×