असम और मिजोरम सीमा (Assam Mizoram Border) पर तनाव एक बार फिर बढ़ गया है. हिंसक झड़पों के लगभग तीन हफ्ते बाद दोनों राज्यों की सीमा पर 17 अगस्त को गोलीबारी की घटना फिर हुई. मिजोरम (Mizoram) पुलिस ने आरोप लगाया है कि असम पुलिस ने तीन मीजो नागरिकों पर गोली चलाई, जिसमें एक घायल हो गया. जबकि असम (Assam) का दावा है कि मिजोरम की तरफ से 'शरारती तत्वों' ने पहले गोली चलाई थी, जिसके जवाब में पुलिस ने गोली चलाई.
तीन हफ्ते पहले हुई हिंसक झड़पों में असम पुलिस के छह जवानों की मौत हो गई थी. 17 अगस्त की गोलीबारी में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है.
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ताजा घटना असम के हैलनकाण्डी और मिजोरम के कोलासिब जिलों की सीमा पर हुई है. कोलासिब के डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि तीन लोग सीमा के करीब रहने वाले अपने दोस्त से 'मीट की सामान्य सप्लाई' लेने गए थे.
अधिकारियों का दावा है कि मीटिंग की जगह पर पहुंचने पर तीनों को एक 'जोर की सींटी' सुनाई दी, जो शायद उनके दोस्त ने लगाई थी. हालांकि, जब उन तीनों ने सींटी बजाई तो दावा है कि सीमा के करीब मौजूद असम पुलिस ने उन पर अंधेरे में गोली चला दी.
असम का क्या कहना है?
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, हैलनकाण्डी जिले के एक अधिकारी का कहना है कि असम पुलिस मिजोरम सीमा के करीब एक पहाड़ पर गश्त लगा रही थी, जब 'रात के 2 बजे उन्हें लगा कि कुछ लोग उस इलाके में घूम रहे हैं.'
अधिकारी का दावा है कि पुलिस अधिकारियों ने खुद की पहचान करने को कहा तो कोई जवाब नहीं मिला और अचानक गोली चला दी गई. अधिकारी ने कहा, "जवाब में असम पुलिस ने भी गोली चलाई. इसके बाद वो लोग गायब हो गए, बहुत अंधेरा था. अगली सुबह पुलिस ने इलाके को सर्च किया लेकिन कुछ मिला नहीं."
केस दर्ज हुआ
मिजोरम पुलिस का कहना है कि तीनों लोग सुरक्षित वैरेंगते पहुंच गए हैं, लेकिन एक व्यक्ति के हाथ में चोट आई है. कोलासिब के डिप्टी कमिश्नर ने हैलनकाण्डी में अपने समकक्ष को खत लिखकर 'इस मामले को देखने और तुरंत कार्रवाई' का निवेदन किया है.
मिजोरम के कोलासिब जिले के वैरेंगते पुलिस स्टेशन में इस संदर्भ में एक मुकदमा दर्ज किया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस का कहना है कि अभी मौके पर दोनों राज्यों के पुलिस बल जमा हैं. असम के एक अधिकारी ने कहा कि 'दोनों पक्ष बात कर रहे हैं' और सीमा पर स्थिति 'तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)