ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम: PM मोदी पर विवादित पोस्ट लिखने वाला गेस्ट लेक्चरर गिरफ्तार

गुरुचरण कॉलेज में भौतिकी विभाग के गेस्ट लेक्चरर हैं सौरदीप सेनगुप्ता

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

असम के सिलचर में स्थित गुरुचरण कॉलेज के गेस्ट लेक्चरर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि लेक्चरर ने कथित तौर पर दिल्ली हिंसा को लेकर पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डाला था. शिकायत के बाद लेक्चरर की गिरफ्तारी हुई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पुलिस ने बताया कि गुरुचरण कॉलेज में भौतिकी विभाग के गेस्ट लेक्चरर सौरदीप सेनगुप्ता को 28 फरवरी की रात को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया सौरदीप के खिलाफ छात्र की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने कहा, लेक्चरर ने फेसबुक पोस्ट में कथित तौर पर एक विशेष समुदाय को भी निशाना बनाया.

हालांकि, सौरदीप के परिवार ने कहा है कि फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर लिया  गया था और इसके बाद माफीनामा भी पोस्ट किया गया था. लेकिन उन्हें जानबूझकर छात्रों ने निशाना बनाया. 

'पुलिस ने गिरफ्तारी से पहले नहीं दी थी सूचना'

सेनगुप्ता के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें छात्रों के ग्रुप ने निशाना बनाया. छात्र 28 फरवरी की शाम को जबरन घर में भी घुस गए और गालियां दे रहे थे. सेनगुप्ता के परिवार ने कहा पुलिस ने भी गिरफ्तारी से पहले उन्हें मामले की जानकारी नहीं दी.

पुलिस ने बताया कि सौरदीप सेनगुप्ता के खिलाफ कई छात्रों ने शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि सौरदीप ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया और सांप्रदायिक हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश की.

सेनगुप्ता को निलंबित करने की मांग

छात्रों ने सेनगुप्ता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के बाद कॉलेज में प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपा, जिसमें सौरदीप सेनगुप्ता को फौरन निलंबित करने की मांग की गई. छात्रों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन भी किया.

सौरदीप सेनगुप्ता ने अपनी माध्यमिक स्तर की शिक्षा सिलचर में पूरी की, जिसके बाद उन्होंने कोलकाता के प्रेसीडेंसी कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की. वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की और वे वर्तमान में पीएचडी कर रहे हैं. इस बात की जानकारी उनके परिवारवालों ने दी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×