ADVERTISEMENTREMOVE AD

'हिंदी पट्टी में मोदी-मेलोडी', MP-राजस्थान-छत्तीसगढ़ में BJP की जीत पर मीडिया ने क्या लिखा?

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है."

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

4 दिसंबर को एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे आ गए. बीजेपी ने तीन राज्य एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में जीत की हैट्रिक लगाई है. रिवाज को जारी रखते हुए बीजेपी ने इस बार राजस्थान में अपनी सरकार बनाई, वहीं, एमपी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी सीट कायम रखी, तो वहीं छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने उलटफेर कर चौंकाया..आइए देखते हैं बीजेपी की इस जीत पर देश के शीर्ष अखबारों ने क्या लिखा?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"मोदी पर ही भरोसा"- दैनिक जागरण

दैनिक जागरण ने "मोदी पर ही भरोसा" शीर्षक से खबर लगाई है. दैनिक जागरण ने लिखा "बीजेपी ने अगले लोकसभा चुनाव से पहले हिंदी पट्टी के तीन बड़े राज्यों एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बड़ी जीत के साथ 2024 के महासंग्राम के लिए अपनी स्थिति मजबूत कर ली है."

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है."

दैनिक जागरण

हिंदी पट्टी में प्रचंड मोदी लहर-हिंदुस्तान

अखबार 'हिंदुस्तान' ने तीन राज्यों में मिली जीत को हिंदी पट्टी में प्रचंड मोदी लहर बताया- हिंदुस्तान ने लिखा-"पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से चार के नतीजे रविवार को आ गए. पीएम मोदी की प्रचंड लहर पर सवार बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत हासिल की, वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में कांग्रेस मे बीआरएस को हरा जादुई आंकड़ा हासिल किया."

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है."

हिंदुस्तान

0

"कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई"-हिंदुस्तान टाइम्स

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है" इसके अलावा, 2023 की जीत को 2018 से अलग बताते हुए अखबार ने लिखा कि आगे 2024 की क्या है प्लानिंग..हिंदुस्तान ने लिखा, बीजेपी ने तीन राज्यों में जीत से अगले लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. राजस्थान में सत्तारुण पार्टी को हराकर कांग्रेस के लिए खतरे की घंटी है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है."

हिंदुस्तान टाइम्स

"मोदी मेलोडी"

अमर उजाला ने दिल्ली एडिशन में तीन राज्यों में मिली जीत को 'मोदी मेलोडी" हेडलाइन दी और आगे लिखा "पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विपक्षी पार्टियों का सपना तोड़ दिया है. बीजेपी ने चार राज्यों में से तीन में स्पष्ट बहुमत हासिल कर बीजेपी ने बता दिया है कि जनता के मन में कौन हैं."

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है."

अमर उजाला

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बीजेपी के लिए फायदे का सौदा"-द इंडियन एक्सप्रेस

द इंडियन एक्सप्रेस ने तीन राज्यों में मिली जीत को फायदे का सौदा बताते हुए लिखा -पीएम मोदी की लहर और जीत की गांरटी और उनकी कल्याणकारी योजनाओं पर सवार और हिंदुत्व का चौला थामे बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत दर्ज की है.

हिंदुस्तान टाइम्स ने "कमल खिला, कांग्रेस मुरझाई" शीर्षक से खबर लगाई है. अखबार ने लिखा" चमत्कारी ढंग से मोदी ने बीजेपी के पाले में सेमीफाइनल कर दिया है."

इंडियन एक्सप्रेस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×