ADVERTISEMENTREMOVE AD

लखनऊः लोकभवन में लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा

उत्तर प्रदेश सचिवालय में लगेगी अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 25 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई जाएगी. यह ऐलान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर किया.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अटल बिहारी वाजपेयी का उत्तर प्रदेश से अटूट संबंध था. सार्वजनिक जीवन की शुरूआत उन्होंने उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जनपद से की और पांच बार लखनऊ से सांसद रहे.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन के आधार नींव थे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी से उन्होंने राजनीति के गुर सीखे और राजनीति में विश्वास के प्रतीक बने.’ 
योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल जी को अनेक पदों पर रहते हुए जो सम्मान प्राप्त हुआ वह अद्भुत है. वह लम्बे समय तक लोकतंत्र के सजग प्रहरी के रूप में काम करते रहे जो प्रत्येक जनप्रतिनिधियों के लिये अनुकरणीय है. उन्होंने बताया कि लोक भवन में उनकी 25 फुट ऊंची प्रतिमा भी स्थापित की जायेगी.

0

वाजपेयी देश के सर्वमान्य नेता थेः राज्यपाल राम नाईक

राज्यपाल राम नाईक ने इस मौके पर कहा कि यह सुखद संयोग है कि ईसाई धर्म के संस्थापक प्रभु ईसा मसीह, महामना मदन मोहन मालवीय और अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मतिथि एक ही है.

उन्होंने कहा, ''मैं ऐसे सभी महान व्यक्तियों को अपनी ओर से और प्रदेश की जनता की ओर से नमन करता हूं.'' नाईक ने कहा कि वाजपेयी राजनीति के महानायक और देश के सर्वमान्य नेता थे. दल के लोग उनकी प्रशंसा करें तो स्वाभाविक है पर अटल जी की स्तुति विपक्षी दल के नेता भी करते हैं.

उन्होंने कहा कि अटल जी में सबको साथ लेकर चलने की विशेषता थी और उन्होंने देश को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. राज्यपाल ने कहा कि अटल ने लखनऊ से सांसद रहते हुए भी अपना निजी आवास नहीं बनाया. राज्यपाल ने कहा अटल जी के जीवन से प्रेरणा लेकर उनके रास्ते पर चलने की आवश्यकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अटलजी से आचरण और व्यवहार सीखने की जरूरतः गृह मंत्री

केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि अटल जी भारत के विलक्षण व्यक्ति थे. सार्वजनिक जीवन में रहते हुए व्यवहार, आचरण और कार्यशैली अटल जी से सीखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अटल जी की नाराजगी भी स्नेहिल होती थी. कूटनीति के मैदान के साथ-साथ युद्ध के मैदान में भी उन्होंने विजय प्राप्त की. अटल जी के सान्निध्य में जाने पर दलों के बंधन भी टूट जाते थे.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गोमती नदी के कुडिया घाट पर अटल की जयंती पर आयोजित एक अन्य कार्यक्रम में लखनऊ के लिए करोडों रूपये की लागत वाली अनेक योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×