ADVERTISEMENTREMOVE AD
Live

वाजपेयी की हालत स्थिर, मनमोहन-जोशी ने मिलकर हाल-चाल जाना

पीएम मोदी और राहुल गांधी मिले वाजपेयी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मुरली मनोहर जोशी और मनमोहन सिंह पहुंचे

अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत स्थिर बनी हुई है. AIIMS के आधिकारिक बयान के मुताबिक, हालत स्थिर है और डॉक्टरों की टीम लगातार मॉनिटरिंग कर रही है. मंगलवार शाम को वाजपेयी से मिलने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी पहुंचे.

12:21 PM , 12 Jun

कुछ दिन और अस्पताल में रहेंगे अटल

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सेहत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन फिलहाल कुछ दिन तक वो अस्पताल में ही रहेंगे. एम्स ने अटल बिहारी की मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि उन पर दवाओं का असर हो रहा है और इंफेक्शन खत्म होने तक उन्हें अस्पताल में ही रखा जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
7:56 AM , 12 Jun

आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं अटल

अटल बिहारी वाजपेयी को यूरिनरी ट्रैक इंफेक्शन की परेशानी हैं. फिलहाल एम्स के आईसीयू में भर्ती वाजपेयी का इलाज चल रहा है. थोड़ी देर में एम्स मेडिकल बुलेटिन जारी कर सकता है. वो आज अस्पताल से डिस्चार्ज हो सकते हैं.

7:56 AM , 12 Jun

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी एम्स में भर्ती

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सोमवार सुबह से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती है. एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया उनका इलाज कर रहे हैं. डॉक्टरों के मुताबिक अटल को रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीटीआई के मुताबिक, एम्स में वाजपेयी का सांस संबंधी संक्रमण और गुर्दे की बीमारी का इलाज चल रहा है.

पीएम मोदी और राहुल गांधी भी एम्स पहुंचे

11 जून को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अस्पताल में भर्ती होने की खबर से हड़कंप मच गया. हालांकि एम्स ने प्रेस रिलीज जारी कर साफ कर दिया कि ये एक रुटीन चेकअप है. लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंच गए और राजनीति हलचलें तेज हो गईं. इसके कुछ देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और स्वास्थ मंत्री जेपी नड्डा ने भी वाजपेयी का हाल जाना.

देर शाम अटल के करीबी दोस्त और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी उनसे मिलने पहुंचे.

अटल बिहारी पिछले कुछ सालों से बीमार चल रहे हैं और वो घर पर ही अपना सारा वक्त गुजारते हैं. पिछले कई सालों से उन्हें सार्वजनिक मंच पर भी नहीं देखा गया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 12 Jun 2018, 7:56 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×