ADVERTISEMENTREMOVE AD

Atiq Ahmed Murder:आरोपियों की कोर्ट में पेशी, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी

हत्याकांड के तीनों शूटरों को SIT द्वारा पूछताछ की रिमांड लेने के लिए शूटरों को कोर्ट में पेश किया जाना है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

अतीक अहमद और अशरफ हत्याकांड (Atiq-Ashraf Murder Case) के शूटरों की आज कोर्ट में पेशी हुई, पुलिस ने 14 दिन की रिमांड मांगी है. पेशी के लिए प्रतापगढ़ कारागार से तीनों शूटरों- लवलेश, सनी और अरुण को प्रयागराज ले जाया गया. बता दें कि शूटरों के साथ जा रहे काफिले में 3 बोलेरो, 2 जिप्सी और 2 प्रिजनर वैन सहित करीब 60 पुलिस कर्मियों को शामिल किया गया. CJM कोर्ट ने शूटर्स की कस्टडी रिमांड मंजूर कर दी है. पुलिस तीनों शूटर्स से गहनता से पूछताछ करेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
प्रयागराज पुलिस शूटर्स को लेकर मेडिकल के लिए निकल चुकी है. मेडिकल परीक्षण कराने के बाद तीनों शूटर्स से गुप्त स्थान पर रखकर एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी.

इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एसआईटी का गठन कर दिया है. SIT द्वारा पूछताछ की रिमांड लेने के लिए शूटरों को कोर्ट में पेश किया जाना है. इससे पहले 16 अप्रैल को पहली बार कोर्ट के सामने तीनों शूटर पेश किए गए थे, और इस दौरान कोर्ट ने तीनों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.

न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के बाद तीनों को प्रयागराज की नैनी जेल भेजा गया था. लेकिन सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए तीनों को प्रतापगढ़ जिला कारागार शिफ्ट कर दिया गया.

अतीक और अशरफ दोनों भाईयों की एक साथ हत्या

अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार (15 अप्रैल) देर रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना उस वक्त हुई, जब पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए कॉल्विन हॉस्पिटल में लेकर पहुंची थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×