ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटलस साइकिल ने बंद किया प्लांट, कर्मचारियों को कहा- पैसे नहीं हैं

कर्मचारियों के लिए चिपकाए गए नोटिस में आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना काल में नौकरियां जाने का सिलसिला लगातार जारी है. अब देश की मशहूर साइकिल कंपनी एटलस ने आर्थिक मंदी के चलते अपने करीब 1 हजार कर्चमारियों को ले- ऑफ कर दिया गया है. गाजियाबाद के साहिबाबाद स्थित सबसे बड़े प्रोडक्शन प्लांट को अनिश्चित काल के लिए बंद कर दिया गया है. कर्मचारियों के लिए गेट के बाहर एक नोटिस चिपकाया गया है, जिसमें लिखा है कि कंपनी के पास फैक्ट्री को चलाने के पैसे नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटिस में आर्थिक तंगी का जिक्र

भारतीय कंपनी एटलस साइकिल्स (हरियाणा) लिमिटेड आर्थिक तंगी के चलते फिलहाल बंद हो चुकी है. इसीलिए उसने अपने सबसे बड़े प्लांट को बंद कर दिया और इसके प्रबंधक ने कर्मचारियों के लिए गेट पर हिंदी में लिखा नोटिस लगा दिया है. इस नोटिस में आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है. नोटिस में लिखा है,

जैसा कि सभी कर्मचारियों को पता है कि कंपनी पिछले कई सालों से भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है. कंपनी ने सभी फंड खर्च कर दिए हैं और स्थिति ये है कि अन्य आय के श्रोत नहीं बचे हैं. यहां तक कि दैनिक खर्चों के लिए भी धन उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. इसीलिए सभी कर्मचारी 3 जून से बैठकी (ले-ऑफ) पर घोषित किए जाते हैं.

कंपनी की तरफ से बताया गया है कि कर्मचारी हर दिन फैक्ट्री में आकर अपनी हाजिरी लगाएंगे. जो कर्मचारी हाजिरी नहीं लगाएगा उसे ले-ऑफ में मिलने वाला पैसा नहीं दिया जाएगा.

कर्मचारियों की नौकरी को खतरा

कंपनी के इस फैसले के बाद अब सैकड़ों कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है. प्लांट के बंद होने की खबर सुनते ही कर्मचारियों में हलचल मच गई. कुछ कर्मचारियों ने फैक्ट्री के गेट पर ही इसका विरोध भी जताया. इस प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी यूनियन के एक नेता महेश कुमार ने बताया कि यहां करीब एक हजार लोग काम करते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×