ADVERTISEMENTREMOVE AD

ATM PIN: अपने एटीएम पिन को कैसे Reset या जनरेट कर सकते है, जानें पूरा प्रोसेस

ATM Card PIN: एटीएम कार्ड को यूज किए बिना एटीएम पिन reset कैसे करें?

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आज हमारे जीवन में डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड का महत्व बढ़ गया है, जमाना जितना ऑनलाइन बन रहा है वैसे वैसे नई नई टेक्नोलॉजी भी हमारे देश में लगातार आती जा रही हैं. बता दें कि बैंक कस्टमर्स को अपने ATM Card (Automated Teller Machine) पिन पर्सनल पहचान नंबर जनरेट करने की सुविधा देता हैं.

आपको बता दें कि अगर आपने न्यू बैंक अकाउंट खोला है, या आप अपना एटीएम पिन भूल गए हैं. तो उसे आप आसानी से Reset कर सकते हैं. आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन भी कर सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आप अपना एटीएम कार्ड पिन एटीएम बूथ पर कैसे जनरेट करें?

  • आपके जिस बैंक में अकाउंट हो, उस बैंक के एटीएम बूथ पर जाएं.

  • मशीन में कार्ड डालकर अपनी पसंदीदा भाषा का चयन करें.

  • फिर आपकी स्क्रीन पर आएगा जनरेट पिन ऑप्शन उसको आप चुन लें.

  • उसके बाद आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डाल दें, अगर वहां पर आपकी जन्म तिथि पूछे तो उसे DD/MM/YY फॉर्म में भर दें.

  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड ओटीपी आएगा उसको दर्ज करें.

  • फिर आप अपना नया पासवर्ड चुन कर इसको कन्फर्म करें.

अपनी बैंक ब्रांच में कैसे पिन जनरेट करें?

आप अपनी बैंक ब्रांच यानी शाखा में जाकर भी अपना एटीएम कार्ड पिन जनरेट कर सकते हैं. आपको बस इतना करना है कि आपको एक फॉर्म मिलेगा, उसको भरना होगा. फिर आपको नया पिन ब्रांच में मिल सकता है या आपके एड्रेस पर पोस्ट के जरिए भेज दिया जाएगा.

0

एटीएम कार्ड के यूज किए बिना एटीएम पिन reset कैसे करें?

आप एटीएम बूथ या बैंक ब्रांच में बिना जाए भी अपना एटीएम पिन reset कर सकते हैं. एटीएम पिन को reset करने के कई तरीके होते है. आगे आपको बताते है कितने तरीकों से आप अपना एटीएम पिन reset कर सकते हैं.

  • नेट बैंकिंग: आपका जिस बैंक में आकाउंट हो, उसमे आप बैंक के नेट बैंकिंग पोर्टल को लॉग इन करके भी अपना पिन reset कर सकते हैं.

  • कस्टमर केयर: आप अपने बैंक के कस्टमर केयर के हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल कर सकते हैं. और अपने पिन को reset करवा सकते हैं.

  • एसएमएस बैंकिंग: आप अपने बैंक में दिए गए नंबर पर एसएमएस करके भी अपना पिन reset करवा सकते हैं.

एटीएम फ्रॉड से आप कैसे बच सकते हैं?

  • आप अपना एटीएम पिन किसी के साथ शेयर न करें.

  • अपनी बर्थ डेट या मोबाइल नंबर को अपने पिन में न यूज करें.

  • किसी भी अनऑफिशियल वेबसाइट्स पोर्टल में ट्रांजेक्शन न करें.

  • जब आप अपना पिन जब भी डाले तो भी सतर्क रहें.

  • ट्रांजेक्शन के लिए साइन अप करना कन्फर्म करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एटीएम कार्ड है क्या?

एटीएम कार्ड बैंकों द्वारा मिलता है जो एक भुगतान कार्ड है, जो कस्टमर्स को बिना बैंक जाए एटीएम मशीन से बिना पैसे निकालने में मदद करता है. और साथ ही ऑनलाइन खरीदारी के लिए भी यूज कर सकते है.

एटीएम पिन क्या है?

एटीएम पिन एक प्राइवेट कोड होता है जिससे आप किसी भी तरह का ट्रांजेक्शन करते है तो इसकी जरूरत पढ़ती है. ये आपको सेफ और धोखाधड़ी से भी महफूज रखता है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×