महाराष्ट्र में एटीएस की ओर से विस्फोट और तोड़फोड़ की साजिश के शक में गिरफ्तार वैभव राउत समेत दो गोरक्षकों से पूछताछ के आधार पर लगातार हथियारों की बरामदगी लगातार जारी है. तोड़फोड़ की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार हिंदू गोवंश रक्षा समिति के अध्यक्ष राउत और दो अन्य लोगों से पूछताछ के आधार पर एटीएस टीम ने नालासोपारा स्थितर राउत के घर से पांच देसी पिस्तौल, 3 कट्टे, नौ मिमी के 11 कारतूस और दूसरे हथियार बरामद किए गए हैं. उनकी निशानदेही पर पुणे से एक लैपटॉप, छह हार्ड डिस्क, नौ मोबाइल और कुछ दूसरी चीजें बरामद की गई हैं.
जांच से जुड़े एक बड़े अधिकारी ने बताया कि पिस्तौल की डिजाइनों से ऐसा लगता है के उत्तर प्रदेश से खरीदी गई हैं. हालांकि अभी इस बात की जांच की जा रही है कि वैभव और उसके संगठन के लोगों ने पिस्तौल समेत तमाम बरामद किए गए हथियारों की खरीद की है या इन्हें खुद बनाया है.
तोड़फोड़ के जरिये दहशत फैलाने की थी साजिश ?
सूत्रों का कहना है कि आरोपी आतंकवादी साजिश को इसी अगस्त महीने में ही अंजाम देने वाले थे. आरोपियों ने इसके लिए मुंबई, पुणे, नालासोपारा, सातारा और सोलापुर में कई जगहों की रेकी भी कर ली थी. फिलहाल एटीएस यह पता लगाने में जुटी है कि एटीएस धमाकों के लिए विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इनका मास्टरमाइंड कौन है.
वैभव और उसके साथियों को गिरफ्तार करने वाली एटीएस ने कहा है कि वह इस बात भी जाचं कर रही है कि क्या तर्कवादी नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पनसारे और जर्नलिस्ट गौरी लंकेश की हत्या में वैभव के संगठन या उससे जुड़े लोगों का हाथ है.
आरोपी वैभव राउत सनातन संस्था और हिंदू जनजागृति समिति से भी जुड़ा रहा है. 'तोड़फोड़ और विध्वंसक' गतिविधियों की वजह से वह पुलिस रडार पर था. इस बीच, इस मामले में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण ने सनातन संस्था को बैन करने की मांग की है, चव्हाण ने कहा, 'सनातन संस्था से वैभव राउत और दो-तीन और लोग पकड़े गए हैं. इसके पीछे ध्रुवीकरण करने और धर्मनिरपेक्ष ताकतों को तोड़ने की साजिश है सनातन संस्था को तुरंत प्रतिबंधित किया जाए.
देखें वीडियो : नोएडा: यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किए 10 संदिग्ध नक्सली
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)