ADVERTISEMENTREMOVE AD

फतेहपुर सीकरी: स्विस कपल पर हमले के मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

स्विस कपल पर हमला करने के मामले में पकड़े गए तीन आरोपी नाबालिग

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आगरा के फतेहपुर सीकरी में स्विट्जरलैण्ड के एक युवा जोड़े पर हमले के मामले में पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. प्रदेश के राजस्व सचिव ने ये जानकारी दी है.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गये तीन आरोपी नाबालिग हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बीच, अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध) चन्द्र प्रकाश ने बताया कि बीती 22 अक्टूबर को किसी ने 100 नम्बर पर फोन करके स्विस जोड़े के साथ हुई घटना के बारे में सूचना दी थी, जिसके बाद उन दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में और फिर आगरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

ये भी पढ़ें: स्विस कपल के साथ मारपीट करने वाले बख्शे नहीं जाएंगे- योगी

पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए दर्ज किया केस

उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष ने कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया था, इसलिये पुलिस ने इसका स्वत: संज्ञान लेते हुए इसकी असंज्ञेय रिपोर्ट लिख ली थी. मेडिकल रिपोर्ट में उनमें से एक पर्यटक के हाथ में फ्रैक्चर की बात सामने आने पर भारतीय दण्ड विधान की संबद्ध धाराओं को जोड़ा गया था.

इस मामले के अभियुक्तों के बारे में पूछे जाने पर अपर पुलिस महानिदेशक ने कहा कि शुरुआती रिपोर्ट में पता चला है कि उनमें से कई लोग नाबालिग थे. चूंकि जांच चल रही है, लिहाजा उनके नाम का खुलासा करना ठीक नहीं होगा.

डीजीपी को सूचना न देने की भी होगी जांच

यह पूछने पर कि इस घटना को लेकर पुलिस महानिदेशक सुलखान सिंह को अंधेरे में क्यों रखा गया, प्रकाश ने कहा कि विदेशी लोगों से सम्बन्धित कोई भी मामला सामने आने पर स्थानीय पुलिस को इस बारे में पुलिस मुख्यालय को फौरन सूचना देनी होती है. हम इस बात की जांच करेंगे कि यह सूचना क्यों नहीं दी गयी और मामले में जो भी दोषी होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

(इनपुट्स समाचार एजेंसी भाषा से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×