ADVERTISEMENTREMOVE AD

बच्ची के साथ हुए रेप के बाद गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों पर हमले

सोशल मीडिया पर पहले गैर गुजरातियों,खासकर बिहार-यूपी के लोगों के खिलाफ नफरत भरे संदेश फैलाए गए, जिसके बाद ये हमले हुए

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के साबरकांठा जिले में पिछले हफ्ते 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार करने के आरोप में बिहार के एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई. उसके बाद से राज्य के कई हिस्सों में गैर गुजरातियों, खासकर उत्तर प्रदेश और बिहार के रहने वाले लोगों को निशाना बनाया गया. पुलिस ने पिछले एक हफ्ते में गांधीनगर, मेहसाना, साबरकांठा, पाटन और अहमदाबाद जिलों में इन घटनाओं के संबंध में 180 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सोशल मीडिया के जरिए फैलाई जा रही है नफरत

सोशल मीडिया पर पहले गैर गुजरातियों, खासकर बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों के खिलाफ नफरत भरे संदेश फैलाए गए, जिसके बाद ये हमले हुए. आपको बता दें कि 28 सितंबर को साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर कस्बे के पास एक गांव में 14 महीने की बच्ची से कथित तौर पर बलात्कार हुआ था. बिहार के रहने वाले रविंद्र साहू नाम के मजदूर को बलात्कार के आरोप में घटना वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

बच्ची क्षत्रिय ठाकोर बिरादरी से आती है तो ऐसे में किसी क्षत्रिय ठाकोर सेना ने कहा कि अन्य राज्यों के प्रवासी कामगारों को गुजरात में नौकरी नहीं दी जानी चाहिए.

0

अल्पेश ठाकोर पर हमले करवाने का आरोप

सोशल मीडिया पर पहले गैर गुजरातियों,खासकर बिहार-यूपी के लोगों के खिलाफ नफरत भरे संदेश फैलाए गए, जिसके बाद ये हमले हुए
अल्पेश ठाकोर गुजरात चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे
(फाइल फोटो: PTI)

कांग्रेस विधायक अल्पेश ठाकोर पर इन हमलों को करवाने का आरोप लगाया जा रहा है. वहीं अल्पेश ने मांग रखी है कि 72 घंटों के अंदर उनके समुदाय के सदस्यों के उपर से मामला वापस ले लिया जाए. अल्पेश ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान बताया कि वह केवल शांति चाहते हैं. इस तरह के हमलों के पीछे उनका कोई हाथ नहीं है. उन्होंने बताया कि हो सकता के उनके संगठन के कुछ लोग इस तरह के विरोध में शामिल हो सकते हैं लेकिन उन्होंने इस तरह का कोई निर्देश नहीं दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात पुलिस ने बताया कि बिहार और यूपी के लोगों को राज्य से बाहर भगाने के लगभग एक दर्जन से ज्यादा वीडियो अब तक सोशल मीडिया पर फैल चुके हैं. इस तरह के वीडियो से और ज्यादा बढ़ा सकती है. पुलिस ने कारखानों और हाउसिंग सोसाइटियों में निगरानी बढ़ा दी है जहां गैर-गुजराती खासकर यूपी-बिहार के लोग काम करते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×