ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में जिन 4 भारतीयों की डूबने से मौत हुई है वो कौन? पंजाब की एक महिला भी शामिल

Australia: ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग ने यह दुखद जानकारी देते हुए एक्स पर दी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के मेलबर्न से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. पंजाब के फगवाड़ा की एक महिला सहित तीन भारतीय युवक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न के पास विक्टोरिया के फिलिप द्वीप में डूबने से मौत हो गई. स्थानीय रिपोर्टों में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि चारों फॉरेस्ट गुफाओं के पास एक स्थान पर स्वीमिंग कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग ने यह दुखद जानकारी देते हुए एक्स पर लिखा...

“ऑस्ट्रेलिया में दिल दहला देने वाली घटना: विक्टोरिया के फिलिप द्वीप में डूबने की घटना में 4 भारतीयों की जान चली गई. पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना. ऑस्ट्रेलिया में भारतीय उच्चायोग की टीम सभी आवश्यक सहायता के लिए मृतक के दोस्तों के संपर्क में है.

कौन थे ये चारों व्यक्ति?

पंजाब न्यूज एक्सप्रेस के मुताबिक, मृतक की पहचान रीमा नाम की महिला के रूप में हुई है, जो फगवाड़ा के उद्योगपति ओम सोंधी की बहू बताई जा रही हैं.

रिपोर्ट में ओम के बड़े भाई, पूर्व पार्षद विजय सोंधी के हवाले से कहा गया है कि जब से उन्हें रीमा की मौत की सूचना मिली है, वे हैरान और दुखी हैं.

उन्होंने आगे कहा कि रीमा के साथ उनके पति संजीव और उनके भाई छुट्टियां मनाने ऑस्ट्रेलिया गए थे. हिमाचल प्रदेश के सोलन निवासी रीमा की बहन सुहानी (22) और एक भाई भी इस दुर्घटना में डूब गए. हालांकि स्थानीय पुलिस ने संजीव को बचा लिया.

स्थानीय पुलिस ने क्या जानकारी दी?

रिपोर्ट में कहा गया है कि आपातकालीन सेवाओं ने बुधवार को ऑस्ट्रेलियाई समयानुसार दोपहर 3:30 बजे के आसपास न्यूहेवन बीच पर चार लोगों के पानी में डूबने की घटना की जानकारी दी. पुलिस ने कहा कि एक महिला और तीन पुरुष को पानी के अंदर से निकाला गया.

रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से कहा गया है कि यह करीब 10 लोगों का पूरा ग्रुप था. विक्टोरिया फिलिप द्वीप पर्यटन विभाग ने कहा कि गुफाएं, जहां घटना घटी, चट्टानों के कटाव से बनी हैं और केवल कम ज्वार पर ही वहां जाया जा सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×