ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या विवाद पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई पूरी,कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखा

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई पूरी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पूरी हो चुकी है. कोर्ट ने 40वें दिन की सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है. पीठ ने अयोध्या भूमि विवाद मामले में संबंधित पक्षों को ‘मोल्डिंग ऑफ रिलीफ’ (राहत में बदलाव) के मुद्दे पर लिखित दलील दाखिल करने के लिये तीन दिन का समय दिया है.

आखिरी सुनवाई के दौरान बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में मुस्लिम पक्ष द्वारा हिंदू पक्ष की तरफ से जमा दस्तावेज फाड़ दिए जाने की वजह से माहौल गरम रहा. यह पांच जजों की बेंच के सामने किया गया, जिसकी अध्यक्षता चीफ जस्टिस रंजन गोगोई कर रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुस्लिम पक्ष के वकील ने फाड़ा नक्शा

सुनवाई के 40वें दिन अखिल भारतीय हिंदू महासभा की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील विकास सिंह ने एक किताब और कुछ दस्तावेज के साथ विवादित भगवान राम के जन्म स्थान की पहचान करते हुए एक पिक्टोरियल जमा किया.

मुस्लिम पक्ष की तरफ से पेश हुए वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने दस्तावेज के रिकॉर्ड में नहीं होने की बात कहते हुए आपत्ति जताई. अदालत में दस्तावेज को फाड़ने की पांच न्यायाधीशों की पीठ से अनुमति मांगते हुए धवन ने कहा-

“क्या, मुझे इस दस्तावेज को फाड़ने की अनुमति है. यह सुप्रीम कोर्ट है कोई मजाक नहीं.”

इसके बाद धवन ने नक्शे के टुकड़े-टुकड़े कर दिए. उन्होंने विकास सिंह की ओर से मामले से जुड़ी एक किताब जमा करने के प्रयास पर भी आपत्ति जताई.

CJI ने जताई नाराजगी

मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने आखिरी सुनवाई के दौरान हिंदू पक्ष की ओर से दिए गए नक्शे को फाड़कर फेक दिया. इस पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कड़ी प्रतिक्रिया दी.

उन्होंने कहा, “हम सुनवाई को इस तरह से जारी नहीं रख सकते. लोग खड़े हो रहे हैं और बिना बारी के बोल रहे हैं. हम भी अभी खड़े हो सकते हैं और मामले की कार्यवाही को खत्म कर सकते हैं.”

चीफ जस्टिस गोगोई ने पाया कि यह सुनवाई के अनुकूल वातावरण नहीं है, खास तौर से मुस्लिम पक्ष का व्यवहार. अदालत के भीतर मामलों की स्थिति पर अपनी पीड़ा जाहिर करते हुए चीफ जस्टिस ने कहा, "जहां तक हम समझते हैं, बहस खत्म हो गई हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×