ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या में 5.51 लाख दीप से जगमगाया सरयू तट

यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में 26 अक्टूबर को 14 जगहों पर 5.51 लाख दीप जलाकर एक रिकॉर्ड बनाया गया. इस मौके पर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दीपक जलाए. इस दौरान पूरे अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया. राम की पैड़ी पर लेजर शो भी आयोजित किया गया. आतिशबाजी का कार्यक्रम भी हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
अयोध्या में 5 लाख 51 हजार दीए जलाने का बना रिकॉर्ड  
(फोटो: PTI)
यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
दिवाली के अवसर अयोध्या में दीपोत्सव समारोह का आयोजन किया गया
(फोटो: PTI)
यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
अयोध्या में सरयू नदी के किनारे अलग-अलग घाटों पर 5.50 लाख से अधिक मिट्टी के दीपक जलाए गए
(फोटो: PTI)
यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
दीपोत्सव समारोह में सरयू नदी के तट पर सेल्फी लेता एक साधु
(फोटो: PTI)
यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
स्थानीय लोग और पर्यटक बड़ी संख्या में भव्य दीपोत्सव समारोह में शामिल हुए
(फोटो: PTI)
यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
रोशनी में नहाई अयोध्या नगरी  
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENTREMOVE AD

'पुष्पक विमान' से उतरे सीता-राम और लक्ष्मण

यूपी सरकार ने 5.51 लाख दीये जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया.
मुख्यमंत्री योगी ने भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों का स्वागत किया.
(फोटो: PTI)

अयोध्या में सरयू तट पर पुष्पक विमान से सीता-राम और लक्ष्मण उतरे. त्रेतायुग के इन महिमामय स्वरूपों की अगवानी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. राजकीय दीपोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत में पुष्पक विमान रूपी हेलीकॉप्टर यहां के रामकथा पार्क में उतरा. मुख्यमंत्री योगी ने प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से उतरे भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूपों का स्वागत किया.

यहां मध्य प्रदेश, झारखंड और राजस्थान जैसे विभिन्न राज्यों से आए कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. इसके अलावा झांकी में शामिल कलाकारों को भगवान राम, भगवान कृष्ण और भगवान हनुमान के रूप में तैयार किया गया था.

(इस खबर में हमने कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर भूलवश रिपोर्ट किया था कि दीपोत्सव पर 133 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं. हालांकि बाद में हमने भूलसुधार कर बताया कि खर्च दरअसल 1.33 करोड़ ही है )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×