ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबरी केस के पक्षकार इकबाल अंसारी को राम मंदिर भूमि पूजन का न्योता

इकबाल अंसारी ने कहा- ये भगवान राम की इच्छा है जो मुझे आमंत्रण मिला है.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या में राम मंदिर का शिलान्यास होने जा रहा है. 5 अगस्त को होने वाले इस मेगा इवेंट में करीब 200 लोगों को न्योता दिया जाएगा. इसे लेकर अब इन लोगों तक न्योता पहुंचाया जा रहा है. इसी क्रम में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी को रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से पांच अगस्त को अयोध्या में होने वाले भूमि पूजन समारोह का न्योता मिला. जिस पर उन्होंने खुशी जताई है. उन्होंने कहा कि इस दौरान वो प्रधानमंत्री को रामनामी और मानस भी भेट करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि ये भगवान राम की इच्छा है जो मुझे आमंत्रण मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इकबाल असांरी को सोमवार सुबह रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से अयोध्या में होंने वाले कार्यक्रम का आमंत्रण प्राप्त हुआ. इसे लेकर उन्होंने कहा कि ये अयोध्या है यहां के मठ मंदिरों में हमेशा से एकता की फुहार निकलती रही है. मैं हमेशा वहां जाता रहा हूं. इसलिए यह बहुत बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा इसे लेकर मैं बहुत खुश हूं. इकबाल अंसारी ने कहा,

“ये धार्मिक नगरी है. यहां गंगा-जमुनी तहजीब कायम है. यहां कण-कण में देवता वास करते हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से सभी विवाद खत्म हो गए. देश के संविधान पर सभी मुस्लिमों को भरोसा है. मैं जरूर जाऊंगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रामचरित मानस भेंट करूंगा.”
0

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की तरफ से भेजे गए इस आमंत्रण पत्र में लिखा है श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन और कार्यारम्भ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर कमलों के द्वारा होगा. विशिष्ट अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत मौजूद रहेंगे. राम जन्मभूमि मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद होंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×