अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने भूमि पूजन किया. इस कार्यक्रम में यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ, संघ प्रमुख मोहन भागवत भी शामिल हुए, आज देश में खुशी का माहौल है. मंगलवार से बुधवार रात अयोध्या धाम में 3,51000 दिए जलाए गए . राम की पैड़ी समेत अयोध्या धाम के 50 स्थानों पर दिए जलाए गए, अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में दिये जलाए गए हैं.
अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए प्रधानमंत्री ने की पूजा
पीएम मोदी ने रखी राम मंदिर की आधारशिला
संघ प्रमुख मोहन भागवत भी थे मोजूद
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
उत्तराखंड: CM त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राम मंदिर के भूमिपूजन के अवसर पर दीपक जलाए
पुरानी मांग थी कि भव्य मंदिर का निर्माण हो: आनंद शर्मा, कांग्रेस
कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने राम मंदिर शिलान्यास पर कहा, "ये पुरानी मांग थी कि वहां भव्य मंदिर का निर्माण हो. कांग्रेस ने, हम सब ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया. भगवान राम मानवता, करुणा, न्याय और मर्यादा के प्रतीक हैं. भगवान राम को कभी सीमित नहीं रखा जा सकता. राजनीति और आस्था अलग हैं, अलग ही रहनी चाहिए."