अयोध्या में राम मंदिर के भूमि भूजन की तैयारी की खबरें आ रही हैं. भूमि पूजन की तारीख 5 अगस्त तय की गई है, जिसके लिए खासतौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्योता दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीएम 5 अगस्त को दोपहर 12.25 शुभ मुहुर्त में आधारशिला रखेंगे. इस मौके पर मणिराम छावनी की तरफ से दान की गई 40 किलो की रामशिला को स्थापित किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 3 अगस्त से ही 11 पंडितों की टीम गर्भस्थल पर भूमि पूजन की शुरुआत करेगी. सूत्रों के मुताबिक इस दौरान अयोध्या को भव्य तरीके सजाया जाएगा.
161फीट ऊंचा होगा मंदिर
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया, "राम मंदिर 161 फीट ऊंचा होगा और इसमें तीन की बजाय अब पांच गुंबद बनाए जाएंगे. राम मंदिर का मॉडल विश्व हिंदू परिषद का ही रहेगा, लेकिन उसकी लंबाई, चौड़ाई और ऊंचाई बढ़ जाएगी. मंदिर निर्माण में तीन से साढ़े तीन साल लगेगा.
इस मौके पर कौन-कौन होगा मेहमान
कोरोना के चलते इस कार्यक्रम में 50 से ज्यादा मेहमान शामिल नहीं होंगे. बताया जा रहा है कि बीजेपी के उन सभी नेताओं को न्योता भेजा गया है जो राम मंदिर मूवमेंट से जुड़े रहे हैं, जिसमें खासतौर पर लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के शामिल होने की खबर है. इसके अलावा महाराष्ट्र के मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण की देखरेख के लिए बनाई गई राम मंदिर ट्रस्ट की 18 जुलाई को बैठक हुई थी. इस बैठक में मंदिर निर्माण की तारीख और आगे की योजना पर बात हुई. बैठक के बाद श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट ने बताया कि मंदिर के शिलापूजन के लिए दो तारीख तय की गई हैं और पीएम नरेंद्र मोदी आखिरी फैसला लेंगे. लेकिन अब ऐसी खबरें हैं कि 5 अगस्त की तारीख तय कर दी गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)