अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद राम मंदिर बनने का रास्ता साफ हो गया है. कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या के कुछ इलाकों में दिवाली जैसा माहौल दिखा. सआदतगंज इलाके में लोगों ने अयोध्या पर ऐतिहासिक फैसले को लेकर शनिवार शाम अपने घरों के बाहर कैंडल और दिए जलाए.
इसके अलावा कुछ उत्साही लोगों ने पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की. दशकों पुराने इस मामले के शांतिपूर्ण समाधान पर लोगों ने खुशी जताई. लोगों ने कहा कि इस मामले ने लंबे समय से सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न कर दिया था.
पेशे से शिक्षक गजेंद्र त्रिपाठी और राघवेंद्र त्रिपाठी ने कहा-
“आज का फैसला कुछ ऐसा है, जैसे भगवान राम के दोबारा जन्म हुआ हो, इसीलिए हम मिनी-दीपावली मना रहे हैं.”
इस दौरान कुछ लोगों ने अलग-अलग रंग बिखेरने वाले पटाखे चलाए. कुछ लोगों ने ‘भारत माता की जय’और ‘वंदे मातरम’ के नारे लगाए.
सब्जी विक्रेता राजेंद्र ने भी अपनी दुकान सजाई. व्यवसाई एसपी सिंह और उनके दोस्त राजन सिंह, अमित सिंह और विनोद गुप्ता ने सआदतगंज रोड पर स्थित विशाल बरगद के पेड़ के नीचे मोमबत्तियां जलाईं.
एसपी सिंह ने बताया कि उनके पड़ोसियों और रिश्तेदारों में खुशी का माहौल है. लोग एक-दूसरे को बधाईयां दे रहे हैं. उन्होंने कहा-
“चारों तरफ खुशी का माहौल है... हम सभी इस खुशी को महसूस कर रहे हैं.”
दशकों पुराने अति संवेदनशील मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को ऐतिहासिक फैसला सुनाया है. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर बने. इसके लिए सरकार तीन महीने के अंदर एक ट्रस्ट बनाए. इसके अलावा कोर्ट ने सरकार को मस्जिद निर्माण के लिए पांच एकड़ जमीन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
अयोध्या निवासी राधा ने बताया-
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से हमारी खुशी दोगुनी हो गई है. मैं वाकई में अपने रामलला के लिए खुश हूं.
उन्होंने बताया कि अयोध्या में दीपावली से लेकर कार्तिक पूर्णिमा तक दीप जलाए जाते हैं. लेकिन ऐतिहासिक फैसले की खुशी ने इस भावना को और बढ़ा दिया है."
अयोध्या में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले मुकेश गुप्ता ने बताया कि उनका परिवार दीपावली से कार्तिक पूर्णिमा तक सआदतगंज में अपने घर के बाहर दीपक जलाता है. उनके पड़ोसी दीपक गुप्ता ने बताया, ‘ये हमारे लिए मिनी दीपावली है. हम इस खास मौके पर खुशियां मना रहे हैं.’
बता दें, जिन जगहों पर पटाखे चलाए जा रहे थे, वहां पेट्रोलिंग पुलिस ने पहुंचकर लोगों से पटाखे न फोड़ने की अपील की.
(इनपुटः PTI)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)