ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या फैसले पर विदेशी मीडिया में क्या छपा?

अमेरिका, ब्रिटेन, पाकिस्तान समेत दुनिया भर के मीडिया ने अयोध्या फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

भारत के सबसे बड़े धार्मिक और राजनीतिक विवाद का अंत हो गया. सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार 9 नवंबर को अयोध्या के राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद विवाद पर अंतिम फैसला सुना दिया. इस फैसले की अहमियत और संवेदनशीलता को देखते हुए दुनिया भर के मीडिया की निगाहें भी इस पर टिकी थीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में विवादित 2.77 एकड़ की जमीन हिंदू पक्षकारों के हवाले करते हुए केंद्र सरकार को एक ट्रस्ट बनाने का आदेश दिया, जो मंदिर निर्माण और उसकी पूरा हक रखेगा. इसके साथ ही कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष को मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या में ही 5 एकड़ की जमीन देने का भी आदेश दिया.

इस फैसले के बाद अलग-अलग देशों के मीडिया ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.

अमेरिका के सबसे बड़े अखबारों में से एक द न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में लिखा-

‘भारत की सुप्रीम कोर्ट ने एक धार्मिक स्थल के विवाद में हिंदुओं के पक्ष में फैसला सुनाया, जिसने भारत की धर्मनिरपेक्ष बुनियाद से दूर होकर, इसे एक हिंदू राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों को बड़ी जीत दिलाई.’

अखबार ने आगे लिखा- ‘इस फैसले से विवादित स्थान पर हिंदू मंदिर बनाने को हरी झंडी मिल गई है. इसी जगह पर बनी बाबरी मस्जिद को हिंदुओं ने 1992 अपने हाथों से हथौड़े मारकर गिराया था और इसमें पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी के भी कई नेता शामिल थे.’

0

वहीं अमेरिका के ही एक और प्रतिष्ठित अखबार वॉशिंगटन पोस्ट ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर अपनी रिपोर्ट में लिखा कि इस फैसले ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़ी जीत दिलाई, जो अपने दूसरे कार्यकाल में तेजी से अपना एजेंडा लागू कर रहे थे.

‘मोदी मई में भारी बहुमत से दोबारा चुने गए और तेजी से अपने एजेंडा को लागू कर रहे हैं. मोदी और उनकी पार्टी के लिए भारत मूल रूप से एक हिंदू राष्ट्र है और न कि सेक्युलर राष्ट्र, जो कि इस देश के संस्थापकों ने माना था.’

ब्रिटेन के अखबार द गार्जियन ने अपनी रिपोर्ट में ये जिक्र किया है कि कैसे 2014 में सत्ता में आने के बाद से राम मंदिर के निर्माण पर बीजेपी ने जोर दिया.

पाकिस्तानी अखबार Dawn ने लिखा- “इस फैसले से भारत के हिंदू और मुस्लिमों के पहले से ही मुश्किल रिश्ते और प्रभावित हो सकते हैं.”

अमेरिका के ही नामी न्यूज चैनल CNN ने फैसले को लेकर अपनी रिपोर्ट में लिखा-

‘बहुत ही विस्तृत और बहुत ही जटिल. ये केस एक पुरातात्विक विवाद के साथ ही धार्मिक और राजनीतिक विवाद भी बन गया. इस जमीन में भगवान राम के मंदिर होने के दावों की सच्चाई को स्थापित करने के लिए भारतीय पुरातत्व विभाग ने अपनी खुदाई की रिपोर्ट कोर्ट को दी.’
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हालांकि भारत में इस मामले से जुड़े सभी पक्षकारों समेत सभी राजनीतिक दलों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को संतोषजनक और स्वागत योग्य बताया. मामले के मुख्य मुस्लिम पक्षकार सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड और इकबाल अंसारी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया और कहा कि वो इसके खिलाफ रिव्यू पिटीशन नहीं डालेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×