ADVERTISEMENTREMOVE AD

आज गोडसे को कातिल-देशभक्त दोनों कहते, अयोध्या फैसले पर तुषार गांधी

तुषार गांधी ने कहा- ‘‘हर किसी को खुश करना न्याय नहीं होता है, हर किसी को खुश करना राजनीति होती है.’’

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक से संबंधित मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अगर महात्मा गांधी की मौत के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज फिर से सुनवाई होती है तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोडसे ‘‘एक हत्यारे लेकिन देशभक्त थे.’’

बता दें, अयोध्या में जमीन के मालिकाना हक के मुकदमे पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर रास्ता साफ कर दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तुषार गांधी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया-

अगर गांधी की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट आज फिर से सुनवाई करे तो फैसला यही होगा कि नाथूराम गोडसे एक हत्यारे थे, लेकिन वह देशभक्त भी थे.

उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘‘हर किसी को खुश करना न्याय नहीं होता है, हर किसी को खुश करना राजनीति होती है.’’

तुषार ने ट्वीट किया, ‘जब अयोध्या का फैसला सुना दिया गया है तो क्या हम उन वास्तविक मुद्दों की ओर लौट सकते हैं जिनसे हमारा देश त्रस्त है.’’

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने शनिवार को सर्वसम्मति से अपने फैसले में अयोध्या में विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण की राहें खोल दीं और उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी में एक ‘‘प्रमुख’’ जगह पर नयी मस्जिद के निर्माण के लिये इसके एवज में पांच एकड़ वैकल्पिक जमीन सुन्नी वक्फ बोर्ड को आवंटित करने का केंद्र को निर्देश दिया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×