अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिमों को अलग वैकल्पिक जमीन मुहैया कराने और नई मस्जिद बनाने का आदेश दिया है. वहीं विवादित जमीन हिंदुओं को देने का आदेश दिया है. पांच जजों की बेंच ने अयोध्या मामले पर ये फैसला सुनाया. बेंच में CJI रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस धनंजय वाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल हैं.
Ayodhya Ram Mandir-Babri Masjid Case Verdict Live Updates in Hindi
अयोध्या फैसले पर क्विंट की खास चर्चा-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
फैसले को सलाम, बाबरी मस्जिद राजनीतिक मुद्दा बन गया था: मुन्नवर राणा
कवि और शायर मुन्नवर राणा ने अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वागत करते हुए कहा कि वो इस फैसले को सलाम करते हैं. राणा ने कहा, "बाबरी मस्जिद राजनीतिक मुद्दा बन गया था. आज ये मामला खत्म हो गया है. मुझे विश्वास है देश अब भविष्य की ओर देखेगा."
आडवाणी ने फैसले का स्वागत किया, बोले- खुशी है मेरा भी योगदान रहा
वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने सुप्रीम कोर्ट के अयोधा मामले में फैसले का स्वागत किया है. आडवाणी ने कहा, "मुझे बहुत खुशी है कि इसके लिए चलाए गए जन-आंदोलन में मेरा भी योगदान रहा है."
जामा मस्जिद के शाही इमाम बोले, 'फैसला स्वीकार, अब देश विकास की तरफ बढ़े'
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा है कि अयोध्या पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला उन्हें स्वीकार है. बुखारी ने कहा, "मैं उम्मीद करता हूं कि अब देश विकास की तरफ बढ़े. जहां तक पुनर्विचार याचिका की बात है, मैं उससे इत्तेफाक नहीं रखता."
पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेगा वक्फ बोर्ड
उत्तर प्रदेश सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड के चेयरमैन जफर फारूकी ने कहा है कि हमे सुप्रीम कोर्ट का फैसला मंजूर है और पुनर्विचार याचिका दाखिल नहीं करेंगे.