ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या पर फैसले से पहले सुप्रीम कोर्ट और जजों की सुरक्षा बढ़ाई गई

अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच आज फैसला सुनाएगी.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद जमीन विवाद पर शनिवार को आने वाले फैसले से ठीक पहले सुप्रीम कोर्ट के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. कोर्ट परिसर से जुड़ने वाली सड़कों पर बैरिकेड लगाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सुप्रीम कोर्ट शनिवार सुबह 10:30 बजे इस संवेशनशील मामले पर फैसला देने वाला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट परिसर के चारों ओर भारी मात्रा में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है और गाड़ियों व पैदल चलने वाले यात्रियों की पूरी जांच की जा रही है. इसके अलावा दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर फैसला सुनाने वाले जजों, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस ए बोबडे, जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड, जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर के घर के बाहर भी सिक्योरिटी तैनात की गई है.

अयोध्या मामले पर चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुवाई वाली पांच जजों की बेंच शनिवार को फैसला सुनाएगी. बेंच ने 40 दिन तक लगातार सुनवाई करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था.

इस ऐतिहासिक फैसले से पहले उत्तर प्रदेश और दिल्ली सहित कई राज्यों में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों को 11 नवंबर तक बंद करने का आदेश दिया है.

दिल्ली पुलिस के ज्वाइंट सीपी आईडी शुक्ला ने अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर कहा कि दिल्ली पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रख रही है. दिल्ली में किसी भी बुरी घटना का सवाल ही नहीं है. सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और दिल्ली में रहने वाले वीआईपी, वीवीआईपी की सुरक्षा कड़ी की गई है.

0

फैसले को देखते हुए राजस्थान और मध्यप्रदेश सरकार ने भी आज सभी स्कूल और कॉलेज बंद करने की घोषणा की.

अयोध्या फैसले को लेकर अयोध्या के डिस्ट्रिक्स मजिस्ट्रेट अनुज कुमार झा ने कहा कि हमारी पहली प्राथमिकता विवादित जगह को सुरक्षित रखना है. हमने इसके लिए जरूरी इंतजाम किए हैं. पूरे शहर में फोर्स तैनात कर दी गई है. अयोध्या में सब कुछ सामान्य है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×