ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने ही देश में हमसे कहा जा रहा है कब्रिस्तान या पाकिस्तान: आजम 

एसपी विधायक नाहिद हसन ने मुसलमानों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों का बहिष्कार करने को कहा था

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

एसपी नेता आजम खान ने कैराना से विधायक नाहिद हसन के विवादित बयान का समर्थन किया है. हसन ने मुसलमानों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों का बहिष्कार करने को कहा था. इस बयान का समर्थन करते हुए आजम खान ने पूछा है कि ये हालात किसने पैदा किए? एसपी नेता ने कहा कि बापू ने भरोसा दिलाया था कि ये देश उतना ही मुसलमानों का है, जितना बाकियों का, लेकिन अब हालात कुछ और ही बन गए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कब्रिस्तान या पाकिस्तान

नाहिद हुसैन का हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो सभी मुसलमानों से बीजेपी समर्थक दुकानदारों का बहिष्कार करने के लिए कह रहे थे. हुसैन के इस विवादित बयान पर आजम खान ने कहा,

‘महात्मा गांधी, मौलाना आजाद सरदार पटेल और जवाहरलाल नेहरू ने हमारे पूर्वजों को भारत में रहने के लिए कहा था. भागते हुए मुसलमान रुक गए थे. बापू ने हमें भरोसा दिलाया था कि ये देश उतना ही हमारा है, जितना किसी और का, लेकिन अब हमारे साथ कैसा सलूक किया जा रहा है? तुम्हारा स्थान कब्रिस्तान या पाकिस्तान.’

वायरल हो रहे एक वीडियो में में हसन कैराना और आस-पास के गांवों के मुस्लिम समुदाय के लोगों से बीजेपी समर्थकों की दुकानों से खरीदारी नहीं करने को कहते दिखाई दे रहे हैं.

उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है,

‘दस दिनों के लिए, एक महीने के लिए बजार से बीजेपी के लोगों का बहिष्कार करें, चाहे आपको दूसरे गांव क्यों न जाना पड़े, लेकिन अपने भाइयों के साथ खड़े रहें, कुछ तकलीफ उठा लें. उनके घर चलते हैं क्योंकि हम उनकी दुकानों से सामान खरीदते हैं और इस वजह से हम दुख झेल रहे हैं.’

वीडियो के वायरल होने और विवाद बढ़ने के बाद हुसैन ने अपनी सफाई पेश की है. उन्होंने कहा कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया.

कैराना सांप्रदायिक रूप से एक संवेदनशील क्षेत्र है. कुछ साल पहले यह जगह खबरों में थीं क्योंकि ऐसी रिपोर्ट आई थीं कि मुस्लिमों के डर से हिंदू कैराना छोड़ रहे थे. माना जाता है कि कैराना में मुसलमानों की आबादी 60 फीसदी से ऊपर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×