ADVERTISEMENTREMOVE AD

'अंबेडकर की मूर्ति क्यों तोड़ रहे?'जयंती पर दलितों से जुड़े साइटों ने क्या लिखा?

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है.

Updated
भारत
4 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दलितों के लिए हक के लिए और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है. बाबा साहब अंबेडकर ने जिस भारत का सपना देखा था, वो शायद अभी भी अपनी मंजिल से काफी दूर है. आज भी समाज में दलितों के साथ दुर्व्यवहार और उनके खिलाफ अपराध की घटनाएं आए दिन देखने को मिलती हैं. दलितों की आवाज को सभी तक पहुंचाने के लिए कई प्रकाशन लगातार काम कर रहे हैं, जिनके बारे में मुख्य धारा में बातचीत कम ही होती है. बाबा साहेब अंबेडकर की 131वीं जयंती पर इनमें क्या लिखा गया, देखिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

खबर लहरिया

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है.

ऑस्कर तक अपना नाम कर चुके खबर लहरिया ने अपने एक आर्टिकल में पूछा, "अंबेडकर जयंती: बाबा साहब की मूर्ति खंडित कर क्या हासिल कर रहे लोग?"

ये हेडलाइन हाल के दिनों में सामने आई उन तमाम घटनाओं से संबंधित है, जहां अंबेडकर की मूर्ति तोड़ी गई.

मार्च में ही मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कुछ लोगों ने अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ दिया था. पिछले कुछ सालों में इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

दिसंबर 2021 में, सरकार ने संसद में बताया कि साल 2018 से 2020 के बीच, देश में दलितों के खिलाफ 1,39,045 अपराध दर्ज किए गए. दलितों के खिलाफ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश पहले नंबर पर था, जहां तीन सालों में 36,467 अपराध दर्ज हुए. इसके बाद बिहार (20,973), राजस्थान (18,418) और मध्य प्रदेश (16,952) थे.
0

द मूकनायक

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है.

दलितों के लिए काम करने वाली वेबसाइट द मूकनायक ने एक ओपिनियन आर्टिकल में लिखा, "डॉ. अंबेडकर को मानने वाले पहले किताब उठाएंगे, न कि फूल और माला."

'द मूकनायक' ने अपने आर्टिकल में लिखा, "जिस प्रकार गांधी ने देश में आंदोलन करने से पहले देश का दौरा किया और अपने आप को और अपने समर्थकों को लंबी लड़ाई के लिए तैयार किया, उसी प्रकार अंबेडकर ने देश में आंदोलन करने से पहले खुद को शिक्षित किया और अपने समर्थकों को भी शिक्षित किया. अगर आप आज भी डॉक्टर अंबेडकर को फॉलो करना चाहें तो आप सबसे पहले किताबें उठाएंगे. ना कि फूल और माला."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित टाइम्स

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है.
सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है.

दलितों की परेशानियों को दिखाने वाली एक अन्य वेबसाइट, दलित टाइम्स ने लिखा, "इस अंबेडकर जयंती, सिर्फ बाबा साहब को याद मत कीजिए, उनके जैसा बनिए."

आर्टिकल में लिखा है, "जब हम बाबासाहेब की पूजा करते हैं, तो हम उनका और उनकी विरासत का नुकसान करते हैं. ऐसा क्यों है? डॉ अंबेडकर निश्चित रूप से भक्ति, सम्मान और प्रशंसा के हकदार हैं. लेकिन किसी को देवता मानने का मतलब है कि आप उनकी मानवता को लूट रहे हैं और आप दूसरों को, उनके नक्शेकदम पर चलने, न्याय के लिए लड़ने की उनकी विरासत को आगे बढ़ाने से रोक रहे हैं. इस अंबेडकर जयंती, हमें सिर्फ बाबा साहब की पूजा नहीं करनी चाहिए, हमें बाबा साहब बनना चाहिए. अब भारत में ऐसा लगता है कि हर व्यक्ति अपना राजा बनना चाहता है. राजनीति में बहुत अहंकार है, स्वार्थ है, बहुत कुछ अच्छा तभी करना है, जब कैमरे चल रहे हों."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दलित दस्तक

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहब अंबेडकर की आज 131वीं जयंती है.

अन्य वेबसाइट दलित दस्तक ने अपने एडिटोरियल की हेडलाइन दी, "बढ़ती ही जा रही है डॉ. अंबेडकर की स्वीकृति." इस आर्टिकल में पब्लिकेशन ने लिखा है कि कैसे आर्थिक और सामाजिक विषमता मोदी राज में बढ़ गई.

इसमें लिखा है, "मोदी- राज में जो आर्थिक विषमता रॉकेट की गति से बढ़नी शुरू हुई, उसका दुखद परिणाम 22 जनवरी, 2018 को प्रकाशित ऑक्सफाम की रिपोर्ट में सामने आया. उस रिपोर्ट से पता चला है कि टॉप की 1% आबादी अर्थात 1 करोड़ 3o लाख लोगों का 73 प्रतिशत सृजित धन-दौलत पर कब्जा हो गया है. इसमें मोदी सरकार के विशेष योगदान का पता इसी बात से चलता है कि सन 2000 में 1% लोगों के पास 37 प्रतिशत दौलत थी, जो बढ़कर 2016 में 58.5 प्रतिशत तक पहुंच गयी. अर्थात 16 सालों में टॉप के एक प्रतिशत वालों की दौलत में 21 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई. किन्तु उनकी 2016 की 58.5 प्रतिशत दौलत सिर्फ एक साल के अन्तराल में 73% हो गयी अर्थात सिर्फ एक साल में 15% का इजाफा हो गया. टॉप के इन लोगों में 99 प्रतिशत जन्मजात सुविधाभोगी वर्ग के लोग होंगे, यह बात दावे के साथ कही जा सकती है."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×