ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत से अमेरिका तक फैले हैं बाबा राम रहीम के समर्थक

क्यों लाखों समर्थक दीवाने हैं बाबा राम रहीम की हर बात के?

Updated
भारत
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के खिलाफ चल रहे रेप केस में विशेष सीबीआई अदालत के फैसले से पहले सरकार हाई अलर्ट पर है. वो भी एक नहीं दो-दो सूबे की सरकार. क्यों? जवाब सीधा है. सरकार के सामने चुनौती बाबा के उन हजारों-लाखों समर्थकों से जूझने की है जो खबरों के मुताबिक पंचकूला की अदालत के सामने पहुंचकर बड़ा हंगामा खड़ा कर सकते हैं. कौन हैं ये समर्थक? संख्या में कितने हैं? डेरा सच्चा सौदा के समर्थक क्या सिर्फ हिंदुस्तान में हैं? या विदेशों तक फैले हैं बाबा के अनुयायी? आइए समझते हैं

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाखों समर्थकों का है साथ

बाबा राम रहीम को भगवान की तरह पूजने वालों की लिस्ट छोटी नहीं है. देश-विदेश में बाबा के करोड़ो भक्त हैं. डेरा सच्चा सौदा और बाबा राम रहीम के अनुयायी भारत से लेकर अमेरिका तक बसते हैं. कई बार इनकी संख्या 5 करोड़ तक होने का दावा किया जाता है.

बाबा का साम्राज्य अमेरिका, कनाडा, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और यूएई तक में फैला हुआ है. भारत में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल, यूपी, गुजरात ऐसे राज्य है जहां बाबा की भक्ति का बोलबाला और लाखों की संख्या में लोग बाबा को भगवान की तरह मानते हैं. लेकिन अगर कोई एक राज्य जहां बाबा के अनुयायी सबसे ज्यादा संख्या में हैं तो वो बेशक हरियाणा होगा.

कैसे बढ़े डेरा के अनुयायी?

डेरा सच्चा सौदा की स्थापना 1948 में शाह मस्ताना महाराज ने की थी. साल 1990 में बाबा राम रहीम ने डेरा की कमान संभाली. माना जाता है कि बाबा राम रहीम के डेरा की गद्दी संभालते ही डेरे के अनुयायियों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी. डेरा सच्चा सौदा ने बीते सालों में सामाजिक समरसता बढ़ाने, नशामुक्ति और मानवसेवा से लेकर सर्वधर्म समभाव के लिए कई कैंप आयोजित किए. इन कैंपों का फायदा ये हुआ कि हजारों-लाखों की संख्या में डेरा से नए समर्थक जुड़े.

0

हरियाणा में है सबसे बड़ा आश्रम

डेरा सच्चा सौदा का हेडक्वार्टर हरियाणा के सिरसा में हैं. ये आश्रम करीब 68 सालों से लगातार चल रहा है.कहा जाता है कि अकेले हरियाणा में ही डेरा के 25 लाख अनुयायी हैं. डेरा सच्चा सौदा के देश भर में 50 आश्रम हैं. ये देश के अलग-अलग शहरों में फैले हैं.

सिरसा में बाबा राम रहीम के प्रति श्रद्धा इतनी है कि शहर में मौजूद ज्यादातर दुकानों के नाम के आगे सच शब्द लिखा दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें- बाबा राम रहीम की दुनिया के दरवाजों के पीछे क्या होता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सियासत से स्वच्छता तक समर्थकों के मायने

हरियाणा और पंजाब की सियासत के बड़े खिलाड़ी अक्सर बाबा राम रहीम के दर पर नजर आते हैं. माना जाता है कि बाबा के कहे मुताबिक उनके अनुयायी चुनावों में अपने मत का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन, इन्हीं लाखों समर्थकों के जरिए बाबा राम रहीम, स्वच्छता अभियानों और दूसरे सामाजिक कार्यों को भी बढ़ावा देते हैं.

क्यों लाखों समर्थक दीवाने हैं बाबा राम रहीम की हर बात के?
बाबा राम रहीम का महासफाई अभियान.
(फोटो: Twitter)

डेरा प्रमुख बाबा राम रहीम ने 1 सितंबर 2015 के दिन पानीपत जिला प्रशासन और नेताओं के कहने पर महासफाई अभियान चलाया था. जिसमें चार लाख से ज्यादा अनुयायियों ने सात घंटे में बदहाल शहर की सड़कों, नालों तक को साफ कर दिया था. राम रहीम ने एक इंटरव्यू में बताया कि इस अभियान को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस में भी दर्ज किया गया है.

इसके अलावा हाल ही में मई 2017 में डेरा सच्चा सौदा की तरफ से करनाल में 'पृथ्वी साफ, मिटे रोग-अभिशाप: स्वच्छ भारत कैम्पेन’ अभियान चलाया गया. खबरों के मुताबिक, इस अभियान में भी बाबा के लाखों समर्थकों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबा राम रहीम के समर्थक उनके करीब हर आदेश का पालन करने को तैयार नजर आते हैं. फिर चाहे वो डेरा सच्चा सौदा के अभियानों में हिस्सेदारी हो, सियासत का मामला हो, या फिर उन फिल्मों का जिनमें एक्टर से लेकर डायरेक्टर तक हर किरदार में बाबा राम रहीम नजर आते हैं. उम्मीद की जानी चाहिए कि ये लाखों समर्थक बाबा के उस ट्वीट को भी तवज्जो देंगे जिसमें उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की है.

ये भी पढ़ें- बाबा राम रहीम के संत बनने की पूरी कहानी

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×