ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्‍या कालाधन वापसी के मुद्दे पर हिम्‍मत हार गए योगगुरु रामदेव?

योगगुरु से जब कालाधन के बारे में सवाल किया गया, तो उनका जवाब थोड़ा हैरान करने वाला था.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश से बाहर जा चुके कालेधन को वापस लाने की मुहिम चलाने वाले योगगुरु रामदेव क्‍या अब इस मुद्दे पर पूरी तरह हौसला खो चुके हैं? रामदेव के ताजा बयान से तो कम से कम ऐसा ही लगता है.

मध्‍य प्रदेश के उज्‍जैन में योगगुरु से जब कालाधन के बारे में सवाल किया गया, तो उनका जवाब थोड़ा हैरान करने वाला था. उन्‍होंने कहा,

कालाधन नहीं आया, इसलिए इस मुद्दे पर मैंने बात करना बंद कर दिया.

अब तक नहीं आया ठोस नतीजा

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से पहले रामदेव ने कालाधन को एक बड़ा मुद्दा बनाया था. उन्‍होंने विदेश से कालाधन की वापसी के मुद्दे पर बीजेपी और नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा तैयार करने में भी मदद की थी.

बहरहाल, कालेधन के मामले पर भारतीय एजेंसियों की जांच का अब तक कोई ठोस नतीजा लोगों के सामने नहीं आ सका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×