ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव ने लॉन्च किए डेयरी प्रोडक्ट, फ्रेंच फ्राइज भी बेचेंगे

बाबा रामदेव की कंपनि पतंजलि जल्द ही जूतों और कपड़ों के बिजनेस में उतरने के प्लान बना रही है

Updated
भारत
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

देश के एफएमसीजी मार्केट में बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि पूरी तरह से घुस चुकी है. अब बाबा रामदेव की कंपनी मार्केट में अपने डेयरी प्रोडक्ट ले आई है. गुरूवार को दिल्ली में पतंजलि ने अपना गाय का दूध, दही, पनीर और बटर मिल्क लॉन्च किया. साथ ही बाबा ने फ्रोजन सब्जियां, मिक्स्ड सब्जियां, पोटेटो फिंगर चिप्स(फ्रेंच फ्राइज), सोलर पैनल और दिव्य जल (बोतल में बंद पानी) भी लॉन्च किए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुरूवार को लॉन्च हुए प्रोडक्ट्स की लिस्ट

स्नैपशॉट

1) डेयरी प्रोडक्ट (गाय का दूध, दही, छाछ और पनीर)

2) पशुओं का चारा और सप्लिमेंट

3) फ्रोजन सब्जियां: मटर, स्वीट कॉर्न, पोटेटो फिंगर और मिक्स्ड वेजिटेबल

4) सोलर पैनल

5) दिव्य जल

ये सभी प्रोडक्ट सबसे पहले दिल्ली-एनसीआर,राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र में लॉन्च किए जाएंगे. पतंजलि गाय का घी और गाय मिल्क पाउडर तो पहले से ही बेचता आ रहा है. ऐसे में दूध के व्यापार में अब अमूल, मदर डेरी और वीटा जैसे ब्रांड्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है. गाय का दूध 40 रूपए /लीटर बेचा जाएगा.

प्रॉडक्ट लॉन्च के दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि उनकी कंपनी अगले साल दूध की पैदावार को 10 लाख लीटर तक बढ़ाना चाहेगी. फिलहाल शुक्रवार से ही मार्केट में उनका दूध मिलने लगेगा. इसके अलावा बाबा रामदेव ने ऐलान किया है कि जल्द ही वो कपड़े और जूतों के मार्केट में भी उतरने की तैयारी कर रहे हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×