ADVERTISEMENTREMOVE AD

रामदेव का विवादित बयान, राम हिंदू ही नहीं मुस्लिमों के भी पूर्वज 

मंदिर मुद्दे पर एक बार फिर बोले बाबा रामदेव

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या मामले पर हर कोई अपना अलग पक्ष या तर्क रखता है. ऐसा ही एक तर्क अब योगगुरु बाबा रामदेव ने भी दिया है. उन्होंने कहा है कि भगवान राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुसलमानों के पूर्वज हैं. गुजरात के खेड़ा जिले में मीडिया से बातचीत करते हुए रामदेव ने यह बयान दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंदिर अयोध्या में ही बनेगा

बाबा रामदेव पहले भी राम मंदिर को लेकर बयान दे चुके हैं. लेकिन इस बार उन्होंने एक कदम बढ़कर जवाब दिया. उन्होंने कहा कि 'राम मंदिर अगर अयोध्या में नहीं बनेगा तो कोई मक्का मदीना और वेटिकन सिटी में तो बनने वाला नहीं है. ये निर्विवादित सत्य है कि राम की जन्मभूमि अयोध्या है और राम सिर्फ हिंदू ही नहीं मुसलमानों के भी पूर्वज हैं'. उन्होंने कहा कि यह मुद्दा देश के गौरव से जुड़ा है.

कांग्रेस ने बोला हमला

बाबा रामदेव के राम मंदिर पर दिए जाने वाले बयानों पर कांग्रेस ने उन्हें जमकर निशाने पर लिया. गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि रामदेव जैसे लोग केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार के लाभार्थी हैं. उन्होंने कहा कि वो एक बार फिर मोदी सरकार की मदद करने के लिए सामने आ चुके हैं, जिसके बाद अगले पांच सालों तक भी वो सरकार से फायदे ले सकें.

राम मंदिर पर सुनवाई की तारीख आगे बढ़ने के बाद बाबा रामदेव ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट से इस मामले की जल्द सुनवाई के कोई संकेत नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में अब केंद्र की मोदी सरकार को ही इसके लिए अहम कदम उठाने होंगे
ADVERTISEMENTREMOVE AD

संन्यासियों को भारत रत्न की कर चुके हैं मांग

बाबा रामदेव इससे पहले संन्यासियों को भारत देने की मांग कर चुके हैं. भारत रत्न के नामों की घोषणा होते ही, योगगुरु बाबा रामदेव ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि 70 सालों के इतिहास में आज तक किसी भी संन्यासी को देश का ये सर्वोच्च सम्मान क्यों नहीं मिला? अगला भारत रत्न पुरस्कार किसी संन्यासी को ही मिले.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×